22.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

द्वितीय एलएनसीटी कैप्टन रूपसिंह स्पोर्ट्स अवार्ड से सम्मानित हुई खेल प्रतिभाएं

  • एलएनसीटी विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को बांटे लगभग 2 लाख

भोपाल। कैप्टन रूपसिंह जी के 116 वे जन्मदिन के अवसर पर द्वितीय एलएनसीटी स्पोर्ट्स अचीवर्स अवार्ड 2023 का आयोजन एलएनसीटी विश्वविद्यालय जेके हॉस्पिटल कोलार रोड भोपाल ऑडिटोरियम में हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक ध्यानचंद जी ओलम्पियन एवं अर्जुन अवॉर्डी, विशिष्ट अतिथि समीर दाद ओलम्पियन एवं गोल्ड मेडलिस्ट एशियन गेम्स हॉकी, श्रीमती पूनम चौकसे कुलाधिपति एलएनसीटी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी इंदौर, डाॅ. अनुपम चौकसे प्रो. चांसलर एलएनसीटी विश्वविद्यालय,सचिव एलएनसीटी ग्रुप, पूजाश्री चौकसे डायरेक्टर एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. एन. के. थापक कुलपति एलएनसीटी विश्वविद्यालय भोपाल, जलज चतुर्वेदी खेल अधिकारी, पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी विश्वविद्यालय की उपस्थिति में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि श्री अशोक ध्यानचंद जी ने अपने अनुभव खिलाड़ियों से साझा करते हुए उनसे संबाद किया एवं एलएनसीटी परिवार को धन्यवाद दिया।

LNCT honored sports talents
LNCT honored sports talents

इस कार्यक्रम में खेल जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया। सम्मानित खिलाड़ियों में सुनील डावर अन्तरर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स खिलाड़ी, प्राची यादव पैरा केनो खिलाड़ी (ओलंपिक क्वालीफायर), श्रुति यादव अन्तरर्राष्ट्रीय बॉक्सर, शिवानी वर्मा अन्तरर्राष्ट्रीय कयाकिंग कैनोइंग खिलाड़ी, प्रगति दुवे अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी, सुन्दरम रजावत, स्वर्ण पदक विजेता खेलो इंडिया यूथ गेम्स जूनियर नेशनल हॉकी, शशांक वाथम सैलिंग, अंशुल यादव तायक्वोंडो जूनियर नेशनल स्वर्ण पदक विजेता एशियन चैंपियनशिप में भागीदारी, अंकिता कुशवाह हॉकी,
अर्जुन वास्कले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में सहभागिता,कंचन पटेल ब्लाइंड फुटबाल वर्ल्ड कप बर्मिंघम,भाग्य लक्ष्मी वेट लिफ्टिंग इंटरनेशनल, प्रणव मजूमदार, वॉलीबॉल कोच, प्रहलाद राठौर हॉकी, रितु शर्मा बास्केटबाल उज्जैन, नेहा कश्यप बॉक्सिंग, जे. पी. सिंह फुटबॉल, विवेक गौड़ हैंडबॉल आर्मी पब्लिक स्कूल, भरत वांधेवाल मलखंब, सी .जे. जायसन उत्कृष्ट खिलाड़ी एथेलेटिक्स, वन्दना रघुवंशी डी. एस. ओ. होशंगाबाद, धनश्याम करोले डी. एस. ओ. इंदौर, प्रशांत रघुवंशी डी. एस. ओ. विदिशा, राजेश यादव विक्रम अवार्डी, शैलेष शुक्ला उत्कृष्ट खिलाड़ी, निसार उल्ला वरिष्ठ प्रशिक्षक, अताउल्ला खान वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक आवासीय खेल संस्थान सीहोर, विश्वनाथ सिंह बुंदेला DSYW रायसेन फुटबॉल प्रशिक्षक, भानु प्रताप सिंह DSYW ग्रामीण खेल संघ साँची, मो. तारिक , cm Rise SCHOOL खेल प्रशिक्षक सिलवानी, जयदेव सिंह कराटे कोच विश्वामित्र अवॉर्डी को सम्मानित किया।

LNCT honored sports talents
LNCT honored sports talents

सत्र 2022-2023 में एलएनसीटी विश्वविद्यालय के अली खान, रजत पदक अमन सोलंकी कांस्य पदक ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी रोप स्किपिंग प्रतियोगिता, प्रिंस सोलंकी, ईशा मालवीय रजत पदक ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे प्रतियोगिता, अनुज शर्मा, दिशा पांडगरें कांस्य पदक ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुडबाॅल प्रतियोगिता, रुक्मणी भिलाला, लता, सोनाली विश्वकर्मा, इशिका, प्रियंका जाटव स्वर्ण पदक महिला (ट्रिपल वर्ग) मे ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता, गुंजन मिश्रा, दीपक, हिमांशी लोधी, रजत पदक मिक्स डबल्स इवेंट ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता, कृष्णकांत, सिद्धांत, नरेंद्र, कांस्य पदक पुरुष डबल्स इवेंट ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता, ध्रुव खन्ना, मुकेश, भरत, जटाशंकर, लक्ष्य, मयूरेश व्यास स्वर्ण पदक पुरुष ट्रिपल इवेंट ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 20000 रुपये, दूसरा स्थान 15000 रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को 10000 रुपये नगद राशि एवं ट्रॉफी एवं मेडल प्रोत्साहन स्वरूप देकर सम्मानित किया।

विश्वविद्यालय द्वारा टीम के कोच एवं मैनेजर डॉ बी एस पावर, वीरेश पाटकर, रेनू यादव, सुप्रिया जाटव,महेश सोंधिया, सचिन पुरवइया को भी ट्रॉफी एवं शाल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न खेलों मे राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव डीएसओ रायसेन एवं विकास कॉमेंटेटर ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles