16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

मिराज के हरफनमौला खेल से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराया

धर्मशाला
मेहदी हसन मिराज के हरफनमौला खेल के बूते बांग्लादेश ने शनिवार को यहां कम स्कोर वाले मुकाबले में अफगानिस्तान पर छह विकेट की जीत के साथ एकदिवसीय विश्व कप के अपने अभियान की सकारात्मक शुरुआत की।

मिराज ने नौ ओवर में 25 रन तीन विकेट लेने के बाद बल्ले से 73 गेंद में 57 रन का योगदान दिया।

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 37. 2 ओवर में 156 रन पर आउट करने के बाद 34.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मिराज को गेंदबाजी में कप्तान शाकिब उल हसन (30 रन पर तीन विकेट) का अच्छा साथ मिला जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने नजमुल हुसैन शंटो (नाबाद 59) के साथ तीसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी।

इससे पहले अफगानिस्तान के लिये सिर्फ रहमानुल्लाह गुरबाज (62 गेंद में 47 रन ) ही कुछ देर टिककर खेल सके।

अफगानिस्तान का स्कोर एक समय 25वें ओवर में दो विकेट पर 112 रन था।

गुरबाज और हशमतुल्लाह शाहिदी तीसरे विकेट की बड़ी साझेदारी कर रहे थे लेकिन तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान और स्पिनर मिराज ने पांच गेंद के भीतर दो विकेट ले लिये।

मिराज ने शाहिदी को पवेलियन भेजा जबकि गुरबाज को रहमान ने डीप में तंजीद हसन के हाथों लपकवाया।

इन झटकों से अफगान टीम उबर नहीं सकी और उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे।

टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लेने वाले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब ने भी शानदार गेंदबाजी की। अफगानिस्तान के बल्लेबाज उनकी स्पिन का सामना नहीं कर सके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम सातवें ओवर में 27 रन के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवाकर मुश्किल में थी।

तंजीद पांच रन बनाकर रन आउट हुए जबकि लिटन दास (13) फजलहक फारुखी की गेंद पर बोल्ड हुए।

मिराज और शंटो ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी कर मैच को अफगानिस्तान की पकड़ से दूर कर दिया।

इस साझेदारी को नवीन उल हक ने मिराज को आउट कर तोड़ा। मिराज ने 73 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके लगाये।

शाकिब (14) टीम को जल्दी जीत दिलाने के लिए बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में अजमतुल्लाह ओमरजाई की गेंद पर फारुखी द्वारा लपके गये।

शंटो ने 35वें ओवर में नवीन की गेंद पर शानदार चौका लगाकर बांग्लादेश को आसान जीत दिला दी। उन्होंने 83 गेंद की पारी में तीन चौका और एक छक्का लगाया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles