16.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

इंग्लैंड की शर्मनाक हार, जानिए अफगानिस्तान से मैच में बने 11 रोचक आंकड़े

नईदिल्ली

भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद रोमांचक हो गया है. रविवार (15 अक्टूबर) को इस सीजन का सबसे बड़ा और पहला उलटफेर भी देखने को मिला, जब अफगानिस्तानी टीम ने इंग्लैंड को हराकर सभी को चौंका दिया.

इंग्लैंड ने पिछला यानी 2019 वनडे वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था. मगर इस बार उसकी स्थिति बेहद खराब नजर आ रही है. टीम ने शुरुआती 3 में से 2 मुकाबले गंवा दिए हैं. अपने तीसरे मैच में अफगानिस्तान के हाथों 69 रनों से हार झेलनी पड़ी.

इंग्लैंड के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में अपनी लगातार हार का सिलसिला भी खत्म कर दिया है. टीम ने लगातार 14 हार के बाद पहली जीत दर्ज की है. उसने इससे पहले आखिरी जीत फरवरी 2015 में स्कॉटलैंड के खिलाफ हासिल की थी. अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप में कुल 18 मैच खेले, जिसमें से 2 जीते हैं.

पांच बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली, और इस वर्ल्ड को जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक ऑस्ट्रेलिया की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे यानी दसवें स्थान पर चली गई है. अफगानिस्तान की इस टीम पर बड़े-बड़े दिग्गज प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. भारत के भी पूर्व क्रिकेटर्स ने अफगानिस्तान टीम की सराहना की है. आइए हम आपको क्रिकेट के कुछ महान दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं दिखाते हैं.
भारतीय दिग्गजों ने अफगानिस्तान को दी बधाई

सचिन तेंदुलकर: रहमुल्लाह गुरबाज़ की शानदार पारी के बाद अफगानिस्तान के एक सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड क्रिकेट के लिए बुरा दिन था. आपको अफगानिस्तान के क्वालिटी स्पिनर्स को खेलने के लिए उन्हें हाथों से पढ़ना होगा, जो इंग्लैंड के बल्लेबाज नहीं कर पाए. मुझे लगा कि उन्होंने उनकी गेंदों को पिच से पढ़ा.

मिताली राज: अफगानिस्तान के लिए एक ऐतिहासिक जीत! दिल्ली के इस ट्रैक पर उनका स्पिन आक्रमण देखकर मजा आया. शाहिदी ने अपने खिलाड़ियों का अच्छा इस्तेमाल किया. मोहम्मद नबी को उनके 150वें वनडे मैच में एक अच्छा तोहफा मिला. इंग्लैंड का पहले गेंदबाजी करना उनके खिलाफ गया, और एक आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिला.

इस हार के साथ ही इंग्लैंड टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. वो वर्ल्ड कप में अलग-अलग 11 देशों से हारने वाली पहली टीम बन गई है. दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीम है, जो 10 देश से हारी है. भारतीय टीम अब तक 8 देशों से हारी है. आइए जानते हैं इसी तरह इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बारे में…

पहली बार स्पिनर्स के सामने ढेर हुई इंग्लैंड टीम

पहला रिकॉर्ड तो यही है कि इंग्लैंड की टीम ने वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार स्पिनर्स के सामने घुटने टेके हैं. यानी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ने स्पिनर्स के खिलाफ पहली बार अपने सबसे ज्यादा 8 विकेट गंवाए हैं. इस मैच में अफगानिस्तान के लिए स्पिनर मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने 3-3 विकेट झटके. जबकि 2 सफलता मोहम्मद नबी को मिली.

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा टीमों से हारने वाला देश

11 – इंग्लैंड
10 – वेस्टइंडीज
9 – साउथ अफ्रीका
8 – ऑस्ट्रेलिया
8 – भारत
8 – पाकिस्तान
8 – श्रीलंका
7 – न्यूजीलैंड

वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड

18 – जिम्बाब्वे(1983-1992)
14 – स्कॉटलैंड (1999-2015)
14 – अफगानिस्तान (2015-2023) 
11 – कनाडा (2003-2011)
10 – नीदरलैंड्स (1996-2003)

वर्ल्ड कप के एक मैच में अफगानी स्पिनर्स ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

8 vs इंग्लैंड, दिल्ली, 2023*
6 vs श्रीलंका, कार्डिफ, 2019
5 vs भारत, साउथैम्पटन, 2019
5 vs पाकिस्तान, लीड्स, 2019

वर्ल्ड कप में अफगानी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन

4/30 – मोहम्मद नबी vs श्रीलंका, कार्डिफ, 2019
4/38 – शपूर जादरान vs स्कॉटलैंड, डुनेडिन, 2015
3/29 – दवलत जादरान vs स्कॉटलैंड, डुनेडिन, 2015
3/37 – राशिद खान vs इंग्लैंड, दिल्ली, 2023*

वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर

मोहम्मद कैफ Vs श्रीलंका, 2003
सौम्य सरकार Vs स्कॉटलैंड, 2015
उमर अकमल Vs आयरलैंड, 2015
क्रिस वोक्स Vs पाकिस्तान, 2019
जो रूट Vs अफगानिस्तान, 2023

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट

15 – मोहम्मद नबी
14 – दवलत जादरान
11 – राशिद खान
10 – मुजीब उर रहमान

वर्ल्ड कप के एक मैच में स्पिनर्स ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

14 – केन्या vs श्रीलंका, नैरोबी, 2003
14 – कनाडा vs जिम्बाब्वे, नागपुर, 2011
13 – इंग्लैंड vs अफगानिस्तान, दिल्ली, 2023*

वर्ल्ड कप में अफगानिस्तानी टीम का हाइएस्ट स्कोर

288 vs वेस्टइंडीज, लीड्स, 2019
284 vs इंग्लैंड, दिल्ली, 2023*
272 vs भारत, दिल्ली, 2023
247 vs इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2019

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले अफगानी प्लेयर

3 – हशमतुल्लाह शाहिदी
2 – नजीबुल्लाह जादरान
2 – समीउल्लाह शिनवारी
2 – इकरम अली खिल

वर्ल्ड कप में नंबर-6 या उसके बाद बेस्ट स्कोर बनाने वाले अफगानी प्लेयर

58 – इकरम अली खिल vs इंग्लैंड, दिल्ली, 2023*
56 – नजीबुल्लाह जादरान vs न्यूजीलैंड, नैपियर, 2015
52 – मोहम्मद नबी vs भारत, साउथैम्पटन, 2019
51 – नजीबुल्लाह जादरान vs ऑस्ट्रेलिया, ब्रिस्टल, 2019

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles