ग्वालियर
मध्य प्रदेश हॉकी का सर्वश्रेष्ठ हाकी फीडर सेंटर जहां से दो महिला अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी कुमारी करिश्मा यादव एवं कुमारी इशिका चौधरी तथा अंकित पाल (अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी) एवं अर्जुन शर्मा जैसे खिलाड़ी निकले हैं! आज दर्पण मिनी स्टेडियम से उभरते हुए खिलाड़ियों को नगद सम्मान राशि (2100) प्रदान करने की परंपरा की शुरुआत हुई है जो की सांकेतिक शुरुआत है जिसका उद्देश्य समाज में यह मैसेज देना है कि ग्वालियर के उभरते हुए खिलाड़ियों को ग्वालियर के खेल प्रेमी आर्थिक रूप से सम्मान करके खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन एवं मनोबल बढ़ा सकते हैं, गौरतलब है कि ग्वालियर में जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 7000 रुपए एवं द्वितीय पुरस्कार ₹5000 की शुरुआत भी स्वर्गीय शिवाजी पवार जी की स्मृति में दर्पण मिनी स्टेडियम पर महादजी सिंधिया हॉकी अकादमी के तत्वाधान में हुई थी!