35.1 C
New Delhi
Sunday, October 6, 2024

National Games 2023: मप्र की दिशा रेड्डी ने Penchak silat में जीता स्वर्ण

भोपाल। 37वें राष्ट्रीय खेलों में मप्र के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। दिशा रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Penchak silat सोलो स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसी क्रम में मप्र के जबलपुर की नेहा यादव ने मॉडर्न पेंटाथलॉन में मप्र को अंतिम तीन में पहुंचाया व जीता कांस्य। हालांकि शूटिंग के फोर लैप में पिछड़ने के चलने नेहा यादव को तीसरे नंबर से ही संतोष करना पड़ा। हरियाणा ने इस इवेंट में प्रथम स्थान जबकि महाराष्ट्र को दूसरा नंबर हासिल हुआ।

नेहा यादव ने जीता कांस्य
नेहा यादव के कोच काशी प्रशांंत वर्मा से प्रशिक्षण ले रहीं नेहा यादव अपने पहले ही वर्ष यह कारनामा करने में सफल रही हैं। उनके कोच ने उनके प्रदर्शन पर संतोष जताते हुए कहा है कि साधारण परिवार से आने वाली नेहा पिछले एक वर्ष से उनसे प्रशिक्षण हासिल कर रही हैं। उन्होंने कहा कि शूटिंग में कुछ ही सेकंड्स में पिछड़ने के चलते नेहा अपने अन्य प्रतिभागियों से पिछड़ गईं। इस दौरान उन्होंने आशा जताई है कि आगामी समय में नेहा भारत के लिए मैडल लाने के लिए प्रयत्न कर रही हैं। वे एक होनहार स्टूडेण्ट हैं। नेहा 12वी क्लास की स्टूडेंण्ट जबलपुर की केन्टोनमेंट माडल हा.से. स्कूल कटंगा की होनहार छात्रा हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles