इंदौर
इंदौर के आर्यमन गोयल ने मप्र बैडमिंटन लीग तीसरी चयन स्पर्धा में पुरुष एकल और युगल खिताब हासिल कर दोहरी सफलता प्राप्त की,धार की माही पवार ने महिला, इंदौर की सानिका जगदाले ने 19वर्ष बालिकाऔर मंडला के मृदुल भिरयानी ने 19 वर्ष बालक खिताब जीता, इंदौर के ओम पटेल ने 17वर्ष बालक, शौर्य मिश्रा ने 15वर्ष बालक आरव राज सिंह बग्गा ने 13 वर्ष बालक और सिंगरौली के प्रयान धिराना ने 11वर्ष बालक खिताब हासिल किया, धार की अद्वितीया शर्मा ने 11वर्ष बालिका, ग्वालियर की रोशनी ठाकुर ने 13वर्ष बालिका और इंदौर की माही गुप्ता ने 15वर्ष बालिका खिताब हासिल किया, इंदौर के अमित सक्सेना और धार के कुणाल मकवाना ने पुरुष युगल +40 खिताब अर्जित किया, जगदीश यादव, मल्हारी कालेऔर भारती काले, धर्मेश यशलहा ने पुरस्कार वितरण किया ,
इंदौर बैडमिंटन क्लब में हुई स्पर्धा में पहले क्रम के इंदौर के आर्यमन गोयल ने पुरुष एकल फाइनल में जबलपुर के भुवन चंद्रा कोतिकला को15-14,15-12 से हराया,पुरुष युगल फाइनल में दूसरे क्रम के आर्यमन गोयल और अनिकेत परदेसी ने पहले क्रम के धार के कनिष्क शर्मा और पीयुष बोबडे को15-9,8-15,15-14 से पराजित किया,महिला फाइनल में माही पवार ने इंदौर की आध्या जैन को 15-11,13-15,15-11 से हराया, 19 वर्ष बालिका फाइनल में दूसरे क्रम की सानिका जगदाले ने पहले क्रम की आध्या जैन को 15-14, 15-7 से हराकर उलटफेर किया, 19वर्ष बालक फाइनल में मृदुल भिरयानी ने दूसरे क्रम के धार के कुशाग्र पांडेय को 15-8,15-6से हराया, 13वर्ष बालिका फाइनल में रोशनी ठाकुर ने इंदौर की चैताली परमार को तीन गेमों के कडे संघर्ष में 14-15,15-11,15-13 से पराजित किया,
17वर्ष बालक फाइनल में ओम पटेल ने धार के अभिन्न गर्ग को 15-11,15-12से ,15 वर्ष बालक फाइनल में शौर्य मिश्रा ने अथर्व सक्सेना को 15-6,15-11से और 13वर्ष बालक फाइनल में आरव राज सिंह बग्गा ने जबलपुर के आयुष्मान मीना को 15-12,15-6 से हराया, 11वर्ष बालक फाइनल में प्रयान धिराना ने पहले क्रम के धार के हर्षवर्धन सिंह को 15-12,15-9से हराकर उलटफेर किया,11वर्ष बालिका फाइनल में अद्वितीया शर्मा ने इंदौर की ऐशानी गोयल को 15-6,15-11से पराजित किया, पुरुष युगल +40 के फाइनल में अमित सक्सेना और कुणाल मकवाना ने इंदौर के प्रतीक सलूजा और नितिन लश्करी को 15-11, 15-14से हराया,15वर्ष बालिका फाइनल में माही गुप्ता ने पहले क्रम की इंदौर की मिहिका जगदाले को 15-7,15-10 से पराजित किया,मप्र बैडमिंटन लीग के जगदीश यादव और धर्मेश यशलहा, इंदौर बैडमिंटन क्लब के मल्हारी काले और भारती काले ने पुरस्कार वितरण किया, मुख्य निर्णायक अशांक साहू भी मौजूद थे,सभी विजेता-उपविजेता खिलाडियों को पदक प्रदान किए गए, सभी सेमीफाइनललिस्ट को मेरिट प्रमाणपत्र दिए गए, धर्मेश यशलहा ने आभार व्यक्त किया,इस स्पर्धा के आधार पर 30 और खिलाडियों ने 18लाख रुपए इनामी मप्र बैडमिंटन लीग फाइनल्स के लिए पात्रता हासिल की,अब तक 90 खिलाडी फाइनल्स के लिए योग्यता हासिल कर चुके हैं, मप्र बैडमिंटन लीग की अब चौथी और अंतिम चयन बैडमिंटन स्पर्धा होगी