मुंबई
भारत की मेजबानी में खेला जा रहा वनडे वर्ल्ड कप 2023 अब बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. जबकि साउथ अफ्रीका एकदम दहलीज पर खड़ा है. मगर तीसरे और चौथे नंबर के लिए अब भी सभी 8 टीमों के लिए दरवाजे खुले हुए हैं.
इस बार वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान बेहद दमदार फॉर्म में नजर आ रहा है. टीम ने एक या दो नहीं, बल्कि तीन बड़े उलटफेर किए हैं. सबसे पहले डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को हराया. उसके बाद पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. इसके बाद सोमवार (30 अक्टूबर) को पुणे में श्रीलंका को 7 विकेट से रौंद दिया.
सेमीफाइनल की रेस में मजबूती से बरकरार अफगानिस्तान
इस धमाकेदार जीत के साथ अफगानिस्तान अब 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गया है. उसने अब तक 6 में से 3 मुकाबले जीत लिए हैं. हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान को अब नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से मुकाबला खेलना है.
यदि अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो उसे इन सभी टीमों को हराना होगा. इसके अलावा 6 में से 2 मैच जीतने वाली पाकिस्तान और श्रीलंका की सांसें अटकी हुई हैं. उन्हें सेमीफाइनल में एंट्री के लिए अपने बाकी सभी 3 मैच जीतने होंगे. साथ ही दूसरी टीमों की हार-जीत पर भी निर्भर रहना होगा.
इंग्लैंड टीम की भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद
यही हाल कुछ इंग्लैंड का भी है. जी हां, 6 में से सिर्फ एक मैच जीतने वाली इंग्लैंड टीम के भी सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस हैं, लेकिन उसके लिए कुदरती करिश्मे की जरूरत होगी. इसके लिए इंग्लैंड को अपने बाकी बचे तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. साथ ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाकी बचे मैचों में हार की उम्मीद करनी होगी. हालांकि ऐसा होना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है.
भारत- भारतीय टीम टेबल में पहले नंबर पर है। अभी टीम को श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड से खेलना है। 12 पॉइंट के साथ भी भारत अंतिम चार में पहुंच जाएगा। लेकिन अगर एक और जीत मिली तो पूरी तरह सेमीफाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। (सेमीफाइनल में जाने की संभावना- 99.9%)
न्यूजीलैंड- न्यूजीलैंड के 6 मैच में 8 पॉइंट हैं। उसमें पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका से खेलना है। यानी टीम के एक भी आसान मैच नहीं बचे हैं। सेमीफाइनल के लिए उसे दो मैचों में कैसी भी जीत हासिल करनी होगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना पड़ेगा। (सेमीफाइनल में जाने की संभावना- 77%)
ऑस्ट्रेलिया- ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश के साथ ही अफगानिस्तान और इंग्लैंड से खेलना है। उसके खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं। लगातार चार जीत हासिल कर चुकी 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को दो और जीत सेमीफाइनल में पहुंचा देंगे। (सेमीफाइनल में जाने की संभावना- 75%)
श्रीलंका- श्रीलंका के लिए आसान समीकरण है, उसे अपने सभी मुकाबले जीतने होंगे तभी सेमीफाइनल में रेस में बने रह पाएंगे। इसके साथ उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान में से कोई दो टीम 10 पॉइंट को पार नहीं कर पाए। (सेमीफाइनल में जाने की संभावना- 7%)
पाकिस्तान- पाकिस्तान की स्थिति भी श्रीलंका जैसी ही है। उसे अपने सभी मैच तो बड़े अंतर से जीतने ही हैं। साथ ही न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान से भरोसे भी रहना है। अगर उन तीनों में से दो ने भी 10 से ज्यादा पॉइंट हासिल कर लिए तो पाकिस्तान बाहर हो जाएगा। (सेमीफाइनल में जाने की संभावना- 7%)
बांग्लादेश- 6 मैच में 5 हार चुकी बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। बाकी तीन मैच जीतकर भी टीम 8 पॉइंट तक ही पहुंच पाएगी। अभी 4 टीमों के 8 या उससे ज्यादा पॉइंट हैं। (सेमीफाइनल में जाने की संभावना- 0.7%)
इंग्लैंड- बांग्लादेश के तरफ ही डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी छोड़ दी होगी। उनका लक्ष्य सिर्फ टॉप-8 में रहकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने का होगा। (सेमीफाइनल में जाने की संभावना- 0.6%)
अफगानिस्तान-इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण
अफगानिस्तान – नीदरलैंड्स से जीते, ऑस्ट्रेलिया को हराए, साउथ अफ्रीका से जीते- 12 अंक
इंग्लैंड – ऑस्ट्रेलिया को हराए, नीदरलैंड को हराए, पाकिस्तान को हराए – 8 अंक
न्यूजीलैंड – साउथ अफ्रीका से हारे, पाकिस्तान से हारे, श्रीलंका से हारे – 8 अंक
ऑस्ट्रेलिया – इंग्लैंड से हारे, अफगानिस्तान से हारे, बांग्लादेश से हारे – 8 अंक
पाकिस्तान – बांग्लादेश से हारे, न्यूजीलैंड को हराए, इंग्लैंड से हारे- 6 अंक
बांग्लादेश – पाकिस्तान को हराए, श्रीलंका से हारे, ऑस्ट्रेलिया को हराए- 6 अंक
श्रीलंका – भारत से हारे, बांग्लादेश को हराए. न्यूजीलैंड को हराए – 8 अंक
नीदरलैंड्स – अफगानिस्तान से हारे, इंग्लैंड से हारे, भारत से हारे – 4 अंक
भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची!
बता दें कि भारतीय टीम ने अपने शुरुआती सभी 6 मैच जीत लिए हैं. इसी के साथ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में लगभग पहुंच गई है. एक और जीत सेमीफाइनल की एंट्री पर मुहर लगा देगी. जबकि साउथ अफ्रीका 10 पॉइंट्स के साथ नंबर-2 पर काबिज है. वो भी सेमीफाइनल की दहलीज पर काबिज है.