श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में 302 रन से बड़ी जीत दर्ज की। श्रीलंका को जीत के लिए 358 रन का टारगेट मिला था, लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने यह टीम पूरी तरह से धराशाई हो गई और 19.4 ओवर में 55 रन पर सिमट गई।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली तो वहीं इस मैच में भारत की तरफ से 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस वर्ल्ड कप के तीन मैचों में शमी ने दूसरी बार ही फाइफर लेने का कमाल किया। श्रीलंका के खिलाफ फाइफर लेकर शमी अब वनडे वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। शमी ने इस वर्ल्ड कप के 3 मैचो में 14 विकेट लिए हैं।
मो. शमी ने बनाया रिकॉर्ड
शमी ने श्रीलंका के खिलाफ 5 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट लिए जिसमें एक ओवर मेडन भी रहा। इस 5 विकेट के दम पर शमी अब भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए और उन्होंने जहीर खान और अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शमी के अब वर्ल्ड कप में 14 मैचों में 45 विकेट हो गए जबकि जहीर खान और अनिल कुंबले ने वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से 44-44 विकेट लिए थे।
भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
भारतीय बल्लेबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया और शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की अर्धशतक के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट पर 357 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 55 रन पर धराशाई हो गई और उसे 302 रन के अंतर से जीत मिली। भारत की तरफ से इस मैच में शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए जबकि मो. सिराज ने 3 जबकि जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।
शमी ने कर ली मिचेल स्टार्क की बराबरी
मो. शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में तीसरी बार एक मैच में 5 विकेट लेने का कमाल किया और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने साथ ही साथ उन्होंने कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की बराबरी कर ली जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में अब तक तीन बार एक मैच में 5 विकेट लेने का कमाल किया है।