भोपाल.
एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल भोपाल द्वारा आयोजित सीबीएसई क्लस्टर 12 एथलेटिक चैंपियनशिप के अंतिम दिन अंडर 14 100 मी रेस में मैक्रो विज़न अकादमी बुरहानपुर के राजदीप गुप्ता ने प्रथम स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल बैरागढ़ भोपाल के अमन प्रताप सिंह ने दूसरा स्थान संत साइ आसाराम गुरुकुल हाई सेकेंडरी स्कूल छिंदवाड़ा के पंकज कुमार सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
बॉयज अंडर 17 100 मीटर रेस में सेंट गेब्रियल हाई सेकेंडरी स्कूल जबलपुर के योगेश रजक ने पहला स्थान चोइथराम स्कूल इंदौर के मंथन काग ने दूसरा स्थान ज्योति सीनियर सेकेंडरी स्कूल रीवा के अजीत शुक्ला ने तीसरा स्थान प्राप्त किया बॉयज अंडर-19 100 मीटर रेस में एसएनएम हाई सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद के मोक्ष यादव ने प्रथम स्थान, एस एल मेमोरियल गुना के वेदांत छाबड़ा ने दूसरा स्थान वेन्यू पब्लिक स्कूल जीवाजी गंज ग्वालियर के देवांश यादव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
प्रतियोगिता के बाद प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सीईओ के के उपाध्याय सीबीएसई ऑब्जर्वर जॉन्सी कोसी, स्कूल प्राचार्य चैतन्य सक्सेना,स्कूल मैनेजर शोभा चौकसे एवं सचिव सागर रैकवार जैन सिटी कॉलेज के डीन बी एल राय,प्रोफेसर मोहित पांड्या द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी खिलाड़ी कोचेस और एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।
प्रतियोगिता में दिए गए विशेष पुरस्कार
ओवरऑल चैंपियनशिप विजेता – क्राइस्ट चर्च बाय सीनियर सेकेंडरी स्कूल जबलपुर मध्य प्रदेश
इंडिविजुअल चैंपियन अंडर 14
आदित्य बिरला सीनियर सेकेंडरी स्कूल नागदा के आयुष केवट रहे ।
इंडिविजुअल चैंपियन अंडर 17 -आयु वर्ग से कैंब्रिज हाई स्कूल सागर के अरविंद गंगास रहे ।
इंडिविजुअल अंडर 19 -आयु वर्ग से लिटिल वर्ल्ड स्कूल जबलपुर के आदित्यांश सिंह रहे ।