16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का वेन्यू बदल सकता है, वजह है पाकिस्तान, जानें पूरी डिटेल

नई दिल्ली.

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अब तक अपराजेय है. अन्य 9 टीमों को हार मिल चुकी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार 8 जीत के साथ सेमीफाइनल में पहले ही जगह पक्की कर चुकी है. भारतीय टीम का पॉइंट टेबल में टॉप पर भी रहना तय है. ऐसे में भारत को पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है. लेकिन यदि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करती है और टेबल में चौथे नंबर पर रहती है, तो वेन्यू बदला जाएगा. इसकी खास वजह है. भारतीय टीम अपने अंतिम राउंड रॉबिन के मैच में नीदरलैंड्स से भिड़ेगी. यह मैच 12 नवंबर को होना है. यह टूर्नामेंट का 13वां सीजन है. भारत ने 2 बार 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.

वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो राउंड रॉबिन के मुकाबले में 12 नवंबर को खत्म हो रहे हैं. 10 में टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तो दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गॉर्डंस में खेला जाना है. फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है. पहले सेमीफाइनल में टेबल की नंबर-1 टीम की भिड़ंत नंबर-4 से होनी है. नंबर-4 की बात करें, इस रेस में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान ही तीनों ही टीमें हैं.

मुंबई हमले के कारण मुंबई में मैच नहीं
यदि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो मैच का वेन्यू बदल जाएगा. इसके पीछे वजह 2008 में मुंबई में हुए आंतकी हमले हैं. हमले में पाकिस्तान से आए आतंकियों का हाथ था. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेलने पर रोक लगा दी गई. आईपीएल में भी 2008 के बाद से पाकिस्तान के खिलाड़ियों के उतरने पर बैन लगा दिया गया. ऐसे में विवाद से बचने के लिए आईसीसी और बीसीसीआई ने पाकिस्तान का सेमीफाइनल मैच मुंबई की जगह को कोलकाता में कराने का फैसला किया है. चाहे वह टेबल में किसी भी नंबर पर क्यों ना हो.

भारत और साउथ अफ्रीका ने किया क्वालिफाई
भारत और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. टीम इंडिया के 8 मैच में 16 अंक हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के 8 मैच में 12 अंक. ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 मैच में 10 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. उसे अंतिम 2 मैच में बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भिड़ना है. ऐसे में कंगारू टीम टेबल में दूसरे नंबर पर भी पहुंच सकती है. वहीं साउथ अफ्रीका को अपना अंतिम मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है.

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के 8-8 मैच के बाद 8-8 अंक हैं. लेकिन नेट रनरेट के कारण कीवी टीम टेबल में चौथे तो पाकिस्तान 5वें नंबर पर है. न्यूजीलैंड को अपना अंतिम मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. वहीं पाकिस्तान को इंग्लैंड से भिड़ना है. वहीं अफगानिस्तान के 7 के मैच में 8 अंक हैं. लेकिन उसके अंतिम 2 मैच बड़ी टीमों से हैं. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है. टीम 7 में से 6 मुकाबले गंवा चुकी है. टीम 2 अंक के साथ पॉइंट टेबल में सबसे निचले 10वें स्थान पर है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles