37 C
New Delhi
Wednesday, May 14, 2025

बुमराह ने बल्लेबाजों की नाक में किया दम, 303 गेंद पर नहीं बना एक भी रन

मुंबई

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम लगातार 9 जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम इंडिया अब 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी. यह मैच जीतकर भारतीय टीम 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कीवी टीम से मिली हार का बदला लेना भी चाहेगी. भारतीय टीम की गेंदबाज काफी हद तक जसप्रीत बुमराह पर टिकी हुई है. चोट से वापसी करते हुए उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. बुमराह नई गेंद से लेकर डेथ ओवर्स तक में बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बने हैं. उन पर रन बनाना किसी के लिए भी आसान नहीं रहा है. ऐसे में वे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के बैटर्स की परीक्षा लेने को तैयार हैं.

वर्ल्ड कप 2023 के आंकड़े को देखें, तो जसप्रीत बुमराह 300 या उससे अधिक डॉट बॉल फेंकने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. बुमराह की 303 गेंद पर बैटर एक भी नहीं बना सके हैं. 29 साल के जसप्रीत बुमराह चोट से परेशान रहे हैं और उन्हें सर्जरी तक करानी पड़ी है. टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 437 गेंद डाली है और 3.65 की इकोनॉमी से सिर्फ 266 रन दिए हैं. वे 16 की औसत से 17 विकेट भी झटक चुके हैं. 39 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है.

24 चौके और 5 छक्के लगे
जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप 2023 के सभी 9 मैच में उतरे हैं. उनके खिलाफ बैटर्स ने 24 चौके और 5 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा 87 बार एक रन, 17 बार 2 रन जबकि एक बार 3 रन लिया है. उन्होंने 16 अतिरिक्त रन भी दिए हैं. बुमराह के अलावा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 290, साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने 282 तो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने 273 डॉट बॉल डाली है. बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी ने अब तक टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई है.

टूर्नामेंट के सबसे कंजूस गेंदबाज
वर्ल्ड कप 2023 में कम से कम 20 ओवर डालने वाले गेंदबाजों की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह अब तक सबसे कंजूस साबित हुए हैं. उनकी इकोनॉमी सिर्फ 3.65 की है. अन्य भारतीय गेंदबाजों की बात करें, तो रवींद्र जडेजा ने अब तक 3.97 की इकोनॉमी से 16 विकेट झटके हैं. इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने 4.15 की इकोनॉमी से 14 विकेट, मोहम्मद शमी ने 4.78 की इकोनॉमी से 16 तो मोहम्मद सिराज 5.20 की इकोनॉमी से 12 झटके हैं.

जंपा 22 विकेट के साथ टॉप पर
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जंपा टॉप पर हैं. उन्होंने अब तक 9 मैच में 19 की औसत से 22 विकेट ले चुके हैं. 8 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. वे अब तक 3 बार 4 विकेट ले चुके हैं. श्रीलंका के दिलशान मधुशंका 21 विकेट के साथ दूसरे, साउथ के गेरार्ड कोएट्जे 18 विकेट के साथ तीसरे, पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी 18 विकेट के साथ चौथे तो जसप्रीत बुमराह 17 विकेट के साथ 5वें नंबर पर हैं. टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भिड़ेंगे. फाइनल 19 नवंबर को खेला जाना है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles