16.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 चैंपियन बनना तय! ये गजब संयोग भारतीय फैंस को कर देगा गदगद

अहमदाबाद
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले में अब तक अपराजित रही टीम इंडिया के सामने पांच बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की तगड़ी चुनौती होगी। दोनों टीमें आज से 20 साल पहले 2003 वर्ल्ड कप में के फाइनल में आमने-सामने हो चुकी है। 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 125 रनों से हराकर खिताब जीता था। इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के पास हिसाब चुकता करने का शानदार मौका है। टीम इंडिया के नजरिए से देखें तो 2003 वर्ल्ड कप से 2023 वर्ल्ड कप का इतिहास भी काफी मिलता जुलता नजर आ रहा है।

आंकड़ों के लिहाज से टीम इंडिया जीत सकती है फाइनल
साल 2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप में के फाइनल मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने सभी 10 मैच जीते थे। वहीं, टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले से पहले 8 मैच जीता था। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने साल 2003 वर्ल्ड कप में अपना तीसरा खिताब जीता था। वहीं, अगर टीम इंडिया 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतती है तो यह रोहित ब्रिगेड के नाम तीसरा खिताब होगा। दूसरी ओर वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने फाइनल से पहले अपने सभी 10 मैच जीते हैं जबकि आस्ट्रेलिया ने फाइनल से पहले 8 मैच जीता है।

इतिहास दे रहे टीम इंडिया की जीत की गवाही
इसके अलावा, अगर वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के विश्व चैंपियन बनने के लिहाज से देखें तो यह भी भारतीय टीम के पक्ष में है। टीम इंडिया ने साल 1983 वर्ल्ड कप में बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबला जीता था और फिर ट्रॉफी भी अपने नाम की थी। उसी तरह साल 2011 वर्ल्ड कप में इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबला जीता था और खिताब अपने नाम किया था। अब वर्ल्ड कप 2023 में भी इंडिया ने सेमीफाइनल में बुधवार को ही न्यूजीलैंड को हराया। ऐसे में इतिहास गवाही दे रहे हैं की टीम इंडिया इस बार भी विजेता बन सकती है।

टीम इंडिया के लिए शुभ है बुधवार का दिन!

भारतीय टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप 1983 अपने नाम किया था. 1983 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल 22 जून को खेला गया था. 22 जून 1983 बुधवार का दिन था. भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके बाद कपिल देव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में वेस्टइंडीज को हराकर इतिहास रच दिया. वहीं, इसके बाद भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप जीतने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. 1983 के बाद टीम इंडिया ने साल 2011 में वर्ल्ड कप खिताब जीता.

इस संयोग ने भारत को 28 साल बाद बनाया चैंपियन…

महेन्द्र सिंह धोनी अगुवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2011 में चैंपियन बनी. भारत और पाकिस्तान के बीच 30 मार्च 2011 को सेमीफाइनल खेला गया. 30 मार्च 2011 को बुधवार का दिन था. भारत ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की. इसके बाद भारतीय टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर 28 सालों का सूखा खत्म किया. बहरहाल, एक बार फिर भारत ने बुधवार के दिन वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जीत फाइनल में जगह बनाई है, तो फैंस का मानना है कि यह संयोग भारतीय टीम को जरूर तीसरी बार चैंपियन बनाएगा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles