9.1 C
New Delhi
Wednesday, December 18, 2024

कमल चावला ने वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियनशिप में कॉस्य जीता

भोपाल. नेशनल स्नूकर चैम्पियन राजधानी के क्यूईस्ट कमल चावला ने दोहा (कतर) में खेली जा रही वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियनशिप के मास्टर्स वर्ग में कॉस्य पदक जीत लिया। उन्होंनें पहली बार वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियनशिप के मास्टर्स वर्ग भाग लिया है। कमल का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह 13 वॉ पदक है।

पहली बार मास्टर्स वर्ग में खेल रहे कमल ने अपने गु्रप में पहले स्थान पर रहते हुए नॉक आउट दौर में प्रवेश किया। कमल ने ईरान के अरमान को 4-0 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में और बेल्जियम के पीटर बुलेन को 4-2 से पराजित कर अंतिम आठ में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में कमल ने सदरालदिन सालिही (इराक) को एकतरफा 4-0 से पछाडकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में बहरीन के हबीब सबाह ने वे पराजित हुए। अब कमल मास्टर्स टीम स्पर्धा में खेल रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles