35.9 C
New Delhi
Tuesday, May 13, 2025

“छोटा भीम लिटिल चैम्प” बैडमिंटन लीग स्पर्धा का समापन, प्रणय लायंस को विजेता का खिताब

  • अविका वर्मा एवं अनय यादव को “लिटिल चैम्प” का खिताब

धार.
विगत तीन दिवस से राजा देवीसिंह बैडमिंटन हाल में खेली जा रही “छोटा भीम लिटिल चैम्प बैडमिंटन लीग स्पर्धा” के फाइनल मुकाबले कल खेले गए । जिसमें प्रणय लायंस ने अविका वर्मा के नेतृत्व में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए लक्षय सनराइजर्स आश्रय गोहिल की टीम को 3-0 से पराजित कर “लिटिल चैम्प’ का खिताब जीता। छोटा भीम लिटिल ग्रुप के फाइनल मुकाबले में अनय यादव की टीम ने अवयुक्त गोहिल की टीम को 3-2 से पराजित कर “छोटा भीम लिटिल चैम्प” का खिताब जीता । स्पर्धा में ग्रुप के लगभग 40 नन्हे नन्हे शटलरो ने भाग लिया। जिसमे अविका वर्मा ने “प्रणय लायंस” का, उद्धव भार्गव ने “पुल्लेला सुपर स्टार” का, तनिष्क प्रजापति ने “पादुकोण शटलर्स” का, आश्रय गोहिल ने “लक्ष्य सनराइस” का नेतृत्व किया।

उक्त चारों टीमों के आपस में लीग मुकाबले खेले गए। प्रत्येक टीम ने आपस में दो दो मुकाबले खेले, इसके पश्चात अंको के आधार पर टीमों के वरीयता क्रम निर्धारित किए गए जिसमें प्रणय लायंस को प्रथम , लक्ष्य सनराइस को द्वितीय, पुल्लेला सुपर स्टार को तृतीय तथा पादुकोण शटलर्स ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। स्पर्धा में लगभग 80 मुकाबले खेले गये जिसमें नन्हे नन्हे शटलरो ने अपनी उच्च स्तरीय स्कील व खेल तकनीकी से सभी को प्रभावित किया। कार्यक्रम के अतिथिद्वय शरदचंद्र निगम संस्था अध्यक्ष,राजेश निककम जी आयुक्त विक्रय विभाग,भुपेंद्र जोशी सचिव लिटिल शटलर ग्रुप ने स्पर्धा में भाग ले रहे नन्हे नन्हे शटलरो से मुलाकात कर परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर अतिथिद्वय ने कहा कि इस प्रकार की स्पर्धाओ के आयोजन होते रहना चाहिए। स्पर्धा का स्तर भले ही छोटा हो पर नन्हे नन्हे शटलरो के खेल का स्तर बहुत बड़ा है। ऐसी छोटी-छोटी स्पर्धाओ से ही बड़ी बड़ी प्रतिभाए निकलती है । सौरभ वर्मा , समीर वर्मा, प्रियांशु राजावत, भी यहां से ऐसी स्पर्धाओ में भाग ले कर उस मुकाम पर पहुंचे हैं।आपने शटलरो से स्वस्थ और मन लगाकर नियमित अभ्यास करने की सीख दी।

अथितद्वय का पुष्प माला से अतरसिंह जी यादव,गगन सक्सेना, आदित्य गोहिल, आशीष गुप्ता, अंकित पटौदिया,शीतल सोनार, शिखा अरोरा, संगीता बारिया, डॉ रानू मंडल ने स्वागत किया। कार्यक्रम में अंतर सिंह यादव, अशीष गुप्ता, डॉ शिखा अरोरा, डॉ रानू मंडल ने भी अपने उद्धगार व्यक्त किए। इस अवसर पर इस वर्ष राष्ट्रीय स्पर्धाओ में भाग लेने वाले शटलर्स अविका वर्मा,इशिमत अरोरा,अद्वितिया शर्मा सहित पार्थ भटट राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी का अतिथिद्वय द्वारा सम्मान किया गया। स्पर्धा के विजेता उपविजेता सहित सभी प्रतिभागियों को अतिथिद्वय द्वारा मेमोन्टो एवं खेल सामग्री प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। स्पर्धा के दौरान सभी प्रतिभागियों को पौष्टिक आहार राजेश निककम जी के सहयोग से वितरित किया गया। कार्यक्रम में गगन सक्सेना, आदित्य गुप्ता, अंकित पटौदिया शीतल सोनार, आदित्य गोहिल, मनीष भार्गव, अज्जु, पिंटू, दीपेन्द्र सिसौदिया,यशवंत मोरे,दीपक चौधरी , लक्की अरोरा ,अमित मांडलिक, अंकूर अग्रवाल, प्रवीण,अमर सिंह डाबर,हरोड जी,समीक्षा जैन, पूजा शर्मा आदि पालक विशेष रूप से उपस्थित थे। संचालन सुधीर वर्मा बैडमिंटन प्रशिक्षक तथा आभार पवन शर्मा ने माना।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles