नेपाल
ग्वालियर के टेनिस स्टार अधिराज ठाकुर ने नेपाल में सिल्वर मेडल जीतकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पदक हासिल किया। ग्वालियर चंबल टेनिस एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक विकास पाण्डेय ने बताया कि 4 से 9 दिसंबर के मध्य पोखरा नेपाल में इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन की 18 आयु वर्ष की स्पर्धा नेपाल टेनिस फेडरेशन द्वारा वर्ल्ड टेनिस टूर आयोजित की गई, जिसमें ग्वालियर के अधिराज ठाकुर ने भारत के ही ओजस अहलावत के साथ जोड़ी बनाई और अपने पहले ही टूर्नामेंट में पहले दौर में जापान के फुजिकावा और एलेक्सी शिबाएव (रसिया), जो प्रतियोगिता की प्रथम वरीयता प्राप्त जोड़ी थी , से बेहद रोमांचक मुकाबला खेला, जिसमें अधिराज / ओजस पहले सेट संघर्ष करते हुए 4-6 से हारे, दूसरे सेट में भी संघर्ष जारी रहा 6-6 की बराबरी के बाद टाई ब्रेकर में यह सेट 7-5 से जीतकर तीसरे सेट में मुकाबला पहुंचा, इस फाइनल सेट में अधिराज और ओजस ने शानदार खेलते हुए 6 मैच प्वाइंट बचाते हुए यह मुकाबला 15-13 से जीतकर प्रथम बरीयता प्राप्त जोड़ी को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया।
क्वार्टर फाइनल में मुकाबला जसराज सिंह जगदेव कनाडा और मिल्खा शेठ भारत से हुआ यह मुकाबला भी बेहद रोमांचक रहा तथा 7-5,6-3 से यह मुकाबला जीत सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दक्ष कुकरेती/अर्णव यादव भारत प्रतियोगिता की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी से सेमीफाइनल 6-4,6-3 से जीतकर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय पदक पक्का किया । फाइनल मुकाबला यूएसए आरव सम्राट हाडा/ जापान रिकू हिगाशी से 2-6, 3-6 से पराजित होकर रजत पदक प्राप्त किया। अधिराज ठाकुर को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पहली बार युगल मुकाबले खेलने का मौका मिला और अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय युगल मुकाबले में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।