27.1 C
New Delhi
Monday, May 12, 2025

India vs South Africa 1st ODI: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी पहले बैटिंग, 2 प्लेयर का डेब्यू

कैपटाउन.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला रहा है। दोनों टीम जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में आमने-सामने हैं। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है। भारत ने 22 वर्षीय बल्लेबाज साई सुदर्शन को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका दिया है। वहीं, साउथ अफ्रीका की ओर से गेंदबाज नंद्रे बर्गर वनडे पदार्पण कर रहे हैं। भारत की कमान केएल राहुल के हाथों में है जबकि साउथ अफ्रीका की बागडोर एडेन मार्कराम के पास है।

राहुल वर्ल्ड कप 2023 के बाद पहला मैच खेल रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। भारत ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जो 1-1 से बराबर रही। इसका पहला मैच बारिश में धूल गया था। टॉस गंवाने के बाद कहा कि कप्तान राहुल ने कहा कि स्पेशन दिन (वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहला मैच) है। टीवी पर काफी क्रिकेट देखा – पिंक वनडे यहां साउथ अफ्रीका में एक बड़ा अवसर है। हम साउथ अफ्रीका टीम पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। साई सुदर्शन आज डेब्यू पर हैं। ऐसे कुछ नाम हैं जिन्होंने खूब आईपीएल क्रिकेट खेला है। ऋतुराज ने अच्छा प्रदर्शन किया, तिलक रोमांचक लगता है, संजू हमेशा रोमांचक है। हमारे पास अक्षर, कुलदीप हैं।

साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन:

रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, तबरेज शम्सी।

भारतीय प्लेइंग इलेवन:

केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles