15.1 C
New Delhi
Tuesday, February 25, 2025

रेड बॉल की जगह पिंक बॉल इस्तेमाल करने के सुझाव से चिढ़े उस्मान ख्वाजा, कहा- मैं संन्यास ले लूंगा

सिडनी
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच का दूसरा दिन खराब रोशनी के कारण जल्दी समाप्त करना पड़ा। कम रोशनी के कारण खेल रुकने पर पिंक बॉल से मैच जारी रखने की चर्चा शुरू हो गई है और इसका कई पूर्व क्रिकेटर ने समर्थन किया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कहा है कि खराब रोशनी के कारण खेल रुकने पर पिंक बॉल का इस्तेमाल करके खेल को जारी रखना सही विकल्प नहीं है। उन्होंने दावा किया है कि अगर ऐसा होता है तो वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे।

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैच को खराब रोशनी के कारण रोकना पड़ा। अंपायर ने बिना लाइट मीटर देखे कि खेल को खत्म करने की घोषणा की इसके कुछ देर बाद बारिश शुरू हो गई। इस फैसले से इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन निराश दिखे और ऐसी वजहों से खेल रुकने की आलोचना की। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने सुझाव दिया कि पिंक बॉल से खेल को जारी रखना चाहिए।

इस घटना से खराब रोशनी के बाद भी खेल जारी रखने के लिए पिंक बॉल के इस्तेमाल को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि कम रोशनी में पिंक बॉल अधिक दिखाई देती है और इससे गेम जारी रहेगा और दर्शक भी जुड़े रहेंगे। ख्वाजा ने टेस्ट क्रिकेट में लाल गेंद के ऐतिहासिक महत्व पर जोर देते हुए इस विचार पर कड़ा विरोध जताया।

रिपोर्ट के मुताबिक उस्मान ख्वाजा ने कहा, ''अगर ऐसा है तो मैं रिटायर हो रहा हूं। मेरे हिसाब से ये सही (विकल्प) नहीं है। लाल गेंद बहुत अलग है। मैं व्हाइट बॉल खेलता हूं। मैं पिक बॉल खेलता हूं और ये सभी अलग-अलग रिएक्ट करते हैं। लेकिन रेड बॉल जैसा कुछ नहीं है। लेकिन मैं कानून नहीं बनाता और ना ही वो नियम बनाता हूं।''

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles