- कोलकाता-लखनऊ और अमरावती-अहमदाबाद मैच बराबरी पर छूटा
भोपाल। साई भोपाल में खेली जा रही एसबीआई अन्तर सर्कल हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन ग्राउंड एक पर पहला मैच कोलकाता और लखनऊ टीम के बीच खेला गया । मैच 3 -3 से ड्रा रहा। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड कोलकाता के सेन जॉय को दिया गया । मैच में मुख्य अतिथि डीजीएम रीटा राजौरा थी। ग्राउंड एक पर ही दूसरा मैच हैदराबाद और भुवनेश्वर टीम के बीच खेला गया । मैच में भुवनेश्वर टीम ने हैदराबाद को 7 -3 से हराया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड हैदराबाद के सूरी को दिया गया। मैच में मुख्य अतिथि डीजीएम विजय सामल थे।
उधर मैदान पर दो पर पहला मैच मुंबई और चेन्नई सर्कल की टीम के बीच खेला गया । जिसमें चेन्नई ने मुंबई को 6-0 से हराया । मैन ऑफ द मैच का अवार्ड चेन्नई के राजन को श्री सुधांशु शेखर दास, उप महाप्रबंधक (सतर्कता) द्वारा दिया गया।मैदान दो पर दूसरा मैच चंडीगढ़ और बेंगलुरु सर्कल की टीम के बीच खेला गया। जिसमें बेंगलुरु ने चंडीगढ़ सर्कल को 5-0 से हराया। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड बेंगलुरु के ललित कुमार माथनकर, उपमहाप्रबंधक (सेम शाखा) द्वारा दिया गया।
मैदान एक पर तीसरा मैच अमरावती और अहमदाबाद टीम के बीच खेला गया। मैच 1-1 से ड्रा रहा। मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अहमदाबाद के गोलकीपर नीरज को दिया गया। मैच में मुख्य अतिथि डीजीएम शरद चन्द्र पांडा थे।