भोपाल। विवेक साध्य (5 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत पीपुल्स समाचार ने 29वें डीजीआना-आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में जनसंपर्क की टीम को 28 रनों से पराजित किया। वहीं दिन के दूसरे मुकाबले में महाबली वारियर्स ने जनचर्चा को 4 विकेट से हराया।
दिन के पहले मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पीपुल्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन बनाए। असगर ने 41 और फराज ने 33 रनों की पारी खेली। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जनसंपर्क की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 121 रन ही बना पाई। जनसंपर्क की ओर से अजी आर. चाको ने बेहतरीन 51 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को नहीं जीता सके। पीपुल्स समाचार की ओर से विवेक साध्य ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके अलावा महेन्द्र को 2 विकेट मिले। विवेक को मानसरोवर मैन आफ द मैच और चाको को आरएनटीयू वैल्यूवल प्लेयर का अवार्ड दिया गया। पुरस्कार वितरण भोपाल तैराकी संघ के सचिव रामकुमार खिलरानी और मप्र एथलेटिक्स संघ के सीजे जायसन ने किया। वहीं दिन के दूसरे मैच में महाबली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 146 रन बनाए। नागेन्द्र साहू ने विस्फोटक 45 रनों की पारी खेली। जनचर्चा की ओर से प्रतीक ने 4 विकेट लिए। जवाब में दैनिक जनचर्चा की टीम 20 ओवर मं 9 विकेट पर 141 रन ही बना पाई। नागेन्द्र को मानसरोवर मैन ऑफ द मैच और प्रतीक को आरएनटीयू वैल्यूवल प्लेयर का अवार्ड दिया गया।
आज के मैच
- टाईम्स ऑफ इंडिया बनाम पत्रिका
सुबह 9 बजे से - नगर निगम बनाम डीआरपी लाईन
दोपहर 12.30 बजे से