- 29वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2024
भाेपाल। नीरज मिलन के दाेहरे प्रदर्शन की मदद से नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स (एनएसटी) ने जनसंपर्क काे 13 रनाें से हराकर 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 में दूसरी जीत दर्ज की है। वह इस जीत से ग्रुप बी की पाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है। दिन के दूसरे मैच में हमीदिया ने महाबली इलेवन काे सात विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। महाबली हारकर भी अंतिम आठ में प्रवेश कर गई। ओल्ड कैंपियन मैदान पर साेमवार काे एनएसटी ने 20 ओवर में छह विकेट पर 122 रन बनाए। इसमें माेहन और अजय ने 21-21 रन बनाए। नीरज मिलन ने 19 रन बनाए। मृदुल पाठक ने दाे विकेट लिए। जवाब में जनसंपर्क टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 109 रन बना सकी। उसकी ओर से मृदुल पाठक ने 25, दीपेश ने 23 और अखिल ने 20 रन बनाए। नीरज मिलन ने तीन विकेट लिए। रामेश्वर भार्गव और माेहन द्विवेदी काे 2-2 विकेट मिले। नीरज मानसराेवर प्लेयर ऑफ द मैच और मृदुल आरएनटीयू वैल्यूएबल प्लेयर चुने गए। दाेनाें काे आईईएस यूनिवर्सिटी के चांसलर इंजीनियर बीएस यादव ने पुरस्कृत किया।
दूसरे मैच में महाबली इलेवन ने सात विकेट पर 151 रन बनाए। साहिल ने 61 और शैलेष पटेल ने 26 रन बनाए। सादाब ने 3 विकेट लिए। जवाब में हमीदिया ने जरूरी रन 14.1 ओवर में तीन विकेट पर बना लिए। प्रशांत ने 71 रन बनाए। विशाल कहार ने 41 रनाें का याेगदान दिया। शैलेष ने दाे विकेट लिए। प्रशांत प्लेयर और द मैच चुने गए।
आज के मैच
- पीपुल्स बनाम स्वदेश सुबह 9.00 बजे से
नगर निगम बनाम डीजीपी इलेवन 12.30 बजे से