- 29वां डीजीआना-आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2024
भोपाल। स्थानीय ओल्ड कैम्पियन मैदान पर भोपाल खेल पत्रकार संघ द्वारा आयोजित 29वें डीजीआना-आईईएस इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट में कृष्णकांत की शानदार बल्लेबाजी के कारण अंतिम गेंद तक चले बेहद रोमांचक मुकाबले में पीपुल्स समाचार ने स्वदेश को 2 रन से पराजित किया। वहीं के दूसरे मुकाबले में डीजीपी एकादश भोपाल ने कमिश्नर एकादश को 22 रनों से हराया। दिन के पहले मैच में पीपुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन बनाए। संजय शर्मा ने 42 रनों की पारी खेली। स्वदेश की ओर से कृष्णकांत ने 3 विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी स्वदेश की टीम 18 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन बना सकी। स्वदेश की ओर से कृष्णकांत ने 45 गेंद पर 66 रनों की पारी खेली। इसके अलावा गनी ने 44 रन बनाए।
पीपुल्स की ओर से विवेक और महेन्द्र ने दो-दो विकेट लिए। कृष्णकांत को मानसरोवर मैन आफ द मैच और संजय शर्मा को आरएनटीयू वैल्यूवल प्लेयर का अवार्ड दिया गया। पुरस्कार वितरण वरिष्ठ पत्रकार और भजन गायक रवि खरे ने किया। दूसरे मैच में डीजीपी एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 157 रन बनाए। राजवीर वैद्य ने 4 विकेट लिए। प्रज्ञा ने 62 रनों की पारी खेली। जवाब में कमिश्नर एकादश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन ही बना पाई। विशाल ने 3 विकेट झटके।