भोपाल। चैन्नई में खेले जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्य प्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी के तीन खिलाड़ियों ने आज सेमी फाइनल मुकाबले जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। मध्य प्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक रोशन लाल ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आज खेले गए बालिका वर्ग के सेमी फाइनल मुकाबले में बॉक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी अंजली सिंह ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड की खिलाड़ी को 5–0 से शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया।
इसी तरह प्रतियोगिता में बॉक्सिंग अकादमी की खिलाड़ी खुशी सिंह ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में मिज़ोरम की खिलाड़ी को सेकंड राउंड और अकादमी के बॉक्सर प्रशांत ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में चंडीगढ के खिलाड़ी को सेकंड राउंड के बाद आरएसी (रेफ्री स्टॉप द कॉन्टेस्ट) में जीतकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा।