भोपाल. सागर पब्लिक स्कूल, रोहित नगर के स्विमिंग कोच गणेश कुंटे को स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा चेन्नई में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैराकी स्पर्धा हेतु टेक्निकल ऑफिशियल नियुक्त किया गया है. वे इसके पूर्व भी कई राष्ट्रीय तैराकी स्पर्धाओं में टेक्निकल ऑफिशियल रह चुके हैं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में तैराकी स्पर्धा एसडीएटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, चेन्नई में 27 से 31 जनवरी तक आयोजित होंगी. उल्लेखनीय है कि गणेश कुंटे राष्ट्रीय तैराक हैं, जिन्होंने कई राष्ट्रीय तैराकी स्पर्धाओं में मध्य प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर प्रदेश के लिए पदक जीते हैं.