भोपाल। भोपाल संभाग क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित स्व. श्री हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता (90 ओवर्स ) में आज शिवांश की घातक गेन्दबाज़ी से एमसीसीए सीनियर्स ने सेंट माइकल को 147 रनों से, वही एनसीसीसी बी ने भी अंकुर क्रिकेट अकादमी को 76 रनों से हराया। विभागीय ग्रुप में डीजीपी इलेवन ने एमसीयू को 146 रनों से पराजित किया। प्रतियोगिता में आज डीपीएस ग्राउंड पर एनसीसीसी बी और अंकुर क्रिकेट अकादमी के मध्य मैच शुरू हुआ जिसमें मैच के पहले दिन एनसीसीसी बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 ओवर में 8 विकेट नुकसान पर 347 रन बनाए जिसके जवाब में आज अंकुर क्रिकेट अकादमी की टीम ने खेलना शुरू किया और पूरी टीम 77 ओवर में 271 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अंकुर क्रिकेट अकादमी की तरफ से हर्ष सेठी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 119, कनिष्क दुबे ने 61, तन्मय पांडे ने 26, भरत असनानी ने 19 और युवराज जादौन ने 17 रन का योगदान दिया। एनसीसीसी बी की तरफ से गेन्दबाज़ी करते हुए रिचित ने 2/48, अभिनव दुबे ने 2/37, मुकुल यादव ने 2/63 और साहिल जादौन ने 2/72 विकेट लिए।
फेथ क्रिकेट ग्राउंड पर एमसीसीए सीनियर्स और सेंट माइकल के मध्य मैच खेला गया। एमसीसीए सीनियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एमसीसीए सीनियर्स की पूरी टीम 86 ओवर्स में 284 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आज दूसरे दिन सेंट माइकल ने खेलना शुरू किया लेकिन एमसीसीए सीनियर्स के शिवांश चतुर्वेदी की घातक गेंदबाजी 6/38, अरबाज़ 2/22, पियूष 2/24 सेंट माइकल की पूरी टीम 72 ओवर में 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सेंट माइकल की तरफ से विकास ने नाबाद 70 रन बनाए जबकि प्रणव ने 20 रनों की पारी खेली। शिवांश चतुर्वेदी को मेन ऑफ़ द मैच चुना गया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर विभागीय ग्रुप में आज डीजीपी इलेवन और माखनलाल यूनिवर्सिटी (एमसीयू) के मध्य मैच खेला गया, जिसमें डीजीपी इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हेमंत शाक्य के अतिशी शतक 62 गेंद पर 108 रन और कप्तान अंकुश के नाबाद अर्धशतक 60 रनों की बदौलत 20 ओवर में 203 रन बनाए। एमसीयू की तरफ से लोकेन्द्र सिंह ने 2 और अरविन्द ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी एमसीयू की पूरी टीम 16.7 ओवर में 78 रन बनाकर ढेर हो गई। एमसीयू की तरफ से एकमात्र संदीप माथुर ने नाबाद 36 रन की पारी खेली। बाक़ी के कोई भी बल्लेबाज दहाई का आकड़ा पार नही कर सके। डीजीपी इलेवन के अंकुश ने शानदार गेन्दबाज़ी करते हुए 7 विकेट जबकि विपिन सुस्ते ने 3 विकेट लिए। कप्तान अंकुश को दोहरे प्रदर्शन के लिए हेमंत शाक्य के साथ सयुंक्त रूप से मेन ऑफ़ द मैच दिया गया। उन्हें वरिष्ठ क्रिकेटर और बीडीसीए के सह सचिव शांति कुमार जैन व अजय राज वैद्य विज़ि ट्रॉफ़ी खिलाड़ी ने पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर मनीष शुक्ला और राजेंद्र राव सुरेश मालवीय, आयोजन सचिव डॉ सुशील सिंह ठाकुर उपस्थित थे।
आज के मैच
ओल्ड कैम्पीयन मैदान
- विशेष लैब्स विरुद्ध पी एंड जी प्रातः 9 बजे
- एम पी एस एस ई विरुद्ध डी आर पी लाइन दोपहर 12:30 बजे
डी पी एस नीलबड मैदान
- एल बी एस विरुद्ध उड़ान अकादमी प्रातः 9:30 बजे
फ़ेथ मैदान
- एन सी सी सी “ए” विरुद्ध अरेरा अकादमी प्रातः 9:30 बजे