राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी को शुरू होगा। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। हैदराबाद में पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीता था। वहीं, विशाखापत्तनम में भारत ने वापसी की और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। अब दोनों टीमों की नजर सीरीज में बढ़त हासिल करने पर है।WTC Rajkot Test: Team India can reach the top
अगर टीम इंडिया अगले मैच में जीत हासिल कर लेती है तो बड़ा फायदा होगा।दूसरे टेस्ट में जीत के बाद भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। विशाखापत्तन में जीत के बाद टीम इंडिया दूसरे क्रम पर आ गई थी। हालांकि, न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत को तीसरे क्रम पर धकेल दिया। वह फिलहाल पहले स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे नंबर पर है।
किस टीम के खाते में कितने अंक
न्यूजीलैंड 66.66 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर है। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 55 फीसदी अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। भारतीय टीम 52.77 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। बांग्लादेश (50.00 प्रतिशत अंक) चौथे और पाकिस्तान (36.66 प्रतिशत अंक) पांचवें नंबर पर है।
ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ देगा भारत
इंग्लैंड के खिलाफ अगला मैच जीतने पर भारत के पास सात मुकाबलों में 50 अंक हो जाएंगे। इस स्थिति में भारत का अंक प्रतिशत 59.52 होगा और वह 55 फीसदी अंक हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पीछे छोड़ देगा।
पहले स्थान पर भी पहुंच सकता है भारत
न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 13 फरवरी से खेला जाएगा। अगर न्यूजीलैंड की टीम दूसरा टेस्ट हार जाती है तो भारत के पास शीर्ष पर पहुंचने का मौका होगा। इस परिस्थिति में टीम इंडिया को अपने तीसरे टेस्ट में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।