नई दिल्ली: भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राजकोट टेस्ट के बीच में ही घर लौटना पड़ा था। वह बाद में लौट आए, लेकिन एक दिन उपलब्ध नहीं रहे। टेस्ट क्रिकेट में अपना 500वां विकेट लेने के बाद अश्विन को फैमिली इमरजेंसी के कारण बीच टेस्ट मैच में ही राजकोट से चेन्नई जाना पड़ा था टेस्ट मैच। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन के समापन के कुछ घंटों बाद अचानक जानकारी दी कि अश्विन टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।
हालांकि, रविचंद्रन अश्विन चौथे दिन भारतीय टीम से जुड़े। वह टी के बाद मैदान पर उतरे। अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में छह ओवर के स्पैल में सिर्फ 19 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इसके बाद अश्विन की पत्नी प्रीति ने इंस्टाग्राम पर क्रिकेटर के लिए एक भावनात्मक नोट लिखा। उन्होंने लिखा कि 500 से 501 विकेट के बीच बहुत कुछ हुआ। यह जीवन के सबसे लंबे 48 घंटे रहे।
अश्विन की पत्नी ने क्या कहा?
अश्विन की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ” हमने सोचा हैदराबाद में 500 का पूरा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’ विशाखापत्तनम में भी नहीं हुआ। मैंने मिठाइयां खरीदीं और 499 विकेट पर पर घर पर सभी को दीं। 500 आया और चुपचाप चला गया। 500 और 501 के बीच बहुत कुछ हुआ। हमारे जीवन के ये सबसे लंबे 48 घंटे थे। लेकिन यह 500 और उससे पहले 499 की बात है। अभूतपूर्व उपलब्धि है। बेहतरीन इंसान हैं। रवि अश्विन, मुझे आप पर बेहद गर्व है। हम आप से प्यार करते हैं!”
रोहित शर्मा बोले – परिवार पहले आता है
भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी दूसरे दिन अश्विन के घर जाने के फैसले से सहमत दिखे। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए रोहित ने कहा कि अश्विन ने सही फैसला किया है, क्योंकि परिवार पहले आता है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।