नई दिल्ली: भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने प्राइम फॉर्म में हैं। उन्होंने इस सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में बैक टू बैक दोहरा शतक लगाकर साबित कर दिया है कि उनका भविष्य कैसा है। तीसरे टेस्ट में मिली जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की है और मैं चाहता हूं कि वह ऐसा करना जारी रखें और वह एक शानदार प्लेयर हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले 3 टेस्ट मैचों में 545 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की साइकिल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए हैं और उन्होंने उस्मान ख्वाजा को पीछे छोड़ दिया। यशस्वी जायसवाल ने यह उपलब्धि राजकोट टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक लगाकर हासिल की।
उस्मान ख्वाजा को यशस्वी जायसवाल ने छोड़ा पीछे
यशस्वी जायसवाल ने राजकोट टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 214 रन बनाए और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की साइकिल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। यशस्वी ने अब तक इस टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान 7 टेस्ट मैच खेले हैं और इनकी 13 पारियों में उन्होंने 71.75 की औसत के साथ 861 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर अब नाबाद 214 रन हो गया। वहीं उस्मान ख्वाजा की बात करें तो उन्होंने अब तक 10 टेस्ट की 20 पारियों में 855 रन बनाए हैं। उस्मान के बल्ले से अब तक एक शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं।
यशस्वी ने 672 गेंदों में लगाए 22 छक्के
यशस्वी जायसवाल ने इस टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 672 गेंदें खेली हैं और इसमें उन्होंने 22 छक्के लगाएय़ हैं जबकि इंग्लैंड की पूरी टीम ने 2434 गेंदों का सामना किया है और कुल 18 छक्के लगे हैं। इन 22 छक्कों की मदद से यशस्वी अब भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इससे पहले भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 छक्के लगाए थे, लेकिन अब रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर आ गए।