24.1 C
New Delhi
Sunday, February 23, 2025

National Senior Throwball Championship मध्य-प्रदेश बना उप विजेता

भोपाल : दिल्ली थ्रोबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 45वी सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबॉल प्रतियोंगिता में मध्य-प्रदेश की पुरूष टीम उप-विजेता रही। जहा उसे फाइनल में दिल्ली के हाथों 15-12, 15-11 से हार का सामना करना पड़ा। 8 से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित राष्ट्रीय थ्रोबॉल में मध्य-प्रदश की पुरूष टीम ने अपने वर्ग में पहले मैच में पाण्डुचैरी को 15-01 एवं 15-02 से पराजीत किया महाराष्ट को 15-14 एवं 15-6 से हराया उत्तर प्रदेश को भी आसानी से 15-02 एवं 15-03 से पराजीत किया तेलंगाना को 15-8 एवं 15-9 से पराजीत किया लीग के अंतिम मैच में हरियाणा से मैच बहुत ही सघर्षपूर्ण रहा पहला सेट हरियाणा ने 17-15 से म.प्र. को हराया दूसरा सेट भी सघर्षपूर्ण रहा म.प्र. ने यह सेट 15-12 से जीत लिया निर्णायक सेट में मप्र. के खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15-9 से हराते हुए अपने वर्ग में सर्वोच्च स्थान अर्जित किया।

क्वार्टर फाईनल मैच में कर्नाटक को भी आसानी से 15-7 एवं 15-4 से हराते हुए सेमिफाईनल में प्रवेश किया सेमिफाईनल उडिसा से हुआ यह मैच भी सघर्षपूर्ण रहा किन्तु म.प्र, के खिलाडियों ने आपसी समन्वय से खेलते हुए लगातार दो सेट में 15-10 एवं 15-11 से उडिसा को पराजीत कर फाईनल में जगह बनाई। म.प्र. का गत वर्ष की विजेता दिल्ली से पुनः एक बार फाईनल मैच हुआ, दिल्ली ने म.प्र को 15-12 एवं 15-11 से हराते हुए राष्ट्रीय चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया मध्य-प्रदेश उप-विजेता रहा म.प्र की ओर से खेलते हुए रजत कोवे, मिथुन वर्मा, देवेन्द्र अहिरवार, दिन्वीजय पटेल, चन्द्रकांत हरडे, पवन तिवारी का खेल श्रेष्ठ (उत्कृष्ठ) रहा।

म.प्र, की महिला टीम भी क्वार्टर फाईनल तक पहुँची जहा उसे तमिलनाडु से हार का सामना करना पड़ा म.प्र. की महिला खिलाडी कप्तान शोभा सरेआम, प्रेरणा लोखण्डे, दीपशिखा मस्कोले का खेल शानदार रहा। म.प्र, टीम की इस उपलब्धी पर राष्ट्रीय थ्रोबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सहकारिता एवं खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, स्पोटर्स प्रमोटर अरूणेश्वर सिंहदेव, सैय्यद साजिद अली, सचिव अविनाश बुरबुरे, कमल कुशवाहा, जोईस थामस, संतोष वर्मा, हेमंत कपूर, शान्तनु शर्मा, सुरेश चैनानी आशीष सक्सेना।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles