13.1 C
New Delhi
Tuesday, January 21, 2025

Ishan Kishan मैदान में बेहतर वापसी नहीं कर पाए

नई दिल्ली:  भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने सोमवार को करीब 3 महीने बाद प्रतिस्पर्धा क्रिकेट में वापसी की। इशान किशन सोमवार को डीवाई पाटिल टी20 कप में आरबीआई की टीम से मैदान पर उतरे। इस स्टार विकेटकीपर के लिए बल्ले से उनका कमबैक फीका साबित हुआ, क्योंकि उन्होंने इस मैच में 11 गेंद में सिर्फ 19 रन की पारी खेली। इशान ने अपनी पारी में 1 गगनचुंबी छक्का जरूर लगाया, लेकिन वह अपनी पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच पाए।

89 रन से मैच हार गई इशान की टीम

इस मैच में इशान किशन ने पारी का आगाज किया था। उनकी टीम 193 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। इशान आक्रामक अंदाज में पारी का आगाज जरूर किया, लेकिन वह ज्यादा देर तक पिच पर नहीं टिक पाए और चौथे ओवर में 32 के स्कोर पर ही अपना विकेट गंवा बैठे। इशान के आउट होने के बाद आरबीआई की बल्लेबाजी लड़खड़ाती चली गई और पूरी टीम 103 रन पर ऑलआउट हो गई। आरबीआई को यह मैच 89 रन से गंवाना पड़ गया।

नवंबर में आखिरी मैच खेले थे इशान

बता दें कि इशान किशन नवंबर 2023 के बाद से क्रिकेट से दूर थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद इशान ने दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे से ब्रेक मांगा और फिर वह रणजी ट्रॉफी में भी झारखंड के लिए क्रिकेट नहीं खेले। इशान किशन को साउथ अफ्रीका के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं मिली थी। इशान कि गैरमौजूदगी में दो टेस्ट के लिए केएस भरत को टीम में शामिल किया गया था।

हार्दिक ने सोमवार को की थी वापसी

बता दें कि इशान से पहले सोमवार को ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने इसी टूर्नामेंट के जरिए प्रतिस्पर्धा क्रिकेट में वापसी की थी। हार्दिक पंड्या ने पहले ही मैच में अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने गेंदबाजी करते हुए मैच में दो विकेट हासिल किए थे। वहीं बैटिंग में उन्हें ज्यादा गेंद खेलने को नहीं मिली थी। बता दें कि इशान और हार्दिक वह खिलाड़ी हैं जिन्हें बीसीसीआई ने वॉर्निंग दी थी कि बिना घरेलू क्रिकेट खेले राष्ट्रीय टीम में वापसी के सपने ना देखें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles