नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 फरवरी से वेलिंग्टन में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने वार्नर के संन्यास लेने के बाद स्टीव स्मिथ पर ही फिर से भरोसा कायम रखा है। स्टीव स्मिथ ही उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही पैट कमिंस ने उसी बॉलिंग यूनिट को बरकरार रखा है जो पिछले 5 टेस्ट से खेलती आ रही है।
पेस बॉलिंग अटैक में कोई चेंज नहीं
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पेस बॉलिंग अटैक की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस के कंधों पर रहेगी। ऑस्ट्रेलिया की यह पेस तिकड़ी पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट और उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो टेस्ट में खेली थी। स्मिथ और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी पारी का आगाज करेगी। वहीं मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श मध्य क्रम की जिम्मेदारी संभालेंगे।
न्यूजीलैंड ने नहीं किया ऐलान, लेकिन बदलाव होंगे जरूर
वेलिंग्टन टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड ने अभी प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं की है, लेकिन इतना माना जा रहा है कि कीवी टीम को प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने होंगे, क्योंकि सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे अंगूठे की चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उन्हें टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी। कॉनवे के बाहर होने के बाद माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड को टॉप ऑर्डर में बदलाव करना ही होगा। माना जा रहा है कि कॉनवे की जगह विल यंग को टीम में शामिल किया जा सकता है।
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, डैरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी (कप्तान), विल ओ’रूर्के