नई दिल्ली: न्यूजीलैंड की टीम मैच जीतने से ज्यादा फैंस का दिल जीतने के लिए जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शुरू हुआ। वैलिंगटन में मुकाबला शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के समय टीम के 11 नहीं बल्कि 12 खिलाड़ी मैदान पर थे। कीवी टीम ने ऐसे खिलाड़ी को अपने साथ शामिल किया जो कि प्लेइंग इलेवन का हिस्सा ही नहीं था। न्यूजीलैंड ने यह खास कदम नील वैंगनर के रिटायरमेंट को लेकर उठाया। न्यूजीलैंड ने नील वैंगनर को दी विदाई न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर ने 37 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्हें टेस्ट मुकाबले के लिए चुने जाने की संभावना नहीं ती। रिटायरमेंट के बाद कीवी टीम ने अपने स्टार गेंदबाज को अच्छी विदाई देने का फैसला किया। यही कारण था कि जब टीम राष्ट्रगान के लिए उतरी त उन्होंने वैंगनर को भी अपने साथ शामिल किया। वह टीम का हिस्सा न होकर भी टीम का हिस्सा बनें।
मैदान पर नजर आए वैंगनर
सिर्फ इतना ही नहीं वैगनर को सब्स्टिट्यूट फील्डर के तौर पर भी मैदान पर उतारा गया। स्टेडियम में मौजूद फैंस वैंगनर के सम्मान में खड़े हुए और तालियां बजाई। फैंस को विदाई देने का यह तरीका काफी भाया। इसके लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की तारीफ हो रही है।
नील वैगनर का करियर
दक्षिण अफ्रीका में जन्मे वैगनर ने न्यूजीलैंड की तरफ से 64 टेस्ट मैच खेले जिनमें उन्होंने 37 की औसत से 260 विकेट लिए। वह न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं। वैगनर ने 2012 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और वह न्यूजीलैंड के सबसे सफल दौर में टीम का अहम हिस्सा रहे। उन्होंने टीम को 2022 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।