भोपाल: आसाम में आयोजित हो रहे चौथे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023-24 में रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की जूडो खिलाड़ी पवित्रा भटेले 75 .ग्रा. वेट कैटेगरी ने अन्नु, बी.एम.यू. को पराजित कर गोल्ड मेडल जीता।टीम के कोच डॉ विकास सक्सेना और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
बाक्सर जिज्ञासा राजपूत ने 70-75 कि.ग्रा. में दीपिका, चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहली को 4-1 से पराजित कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। वहीं बाक्सर मलिका मोर (-50 किलोग्राम वेट कैटेगरी) में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की तमन्ना से 4-1 से हारकर सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहीं। मलिका मोर, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 48-50 कि. ग्रा. में पूजा सी.एस.आर. यूनिवर्सिटी को 5-0 से पराजित कर फ़ाइनल में जगह बनाई थी।खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर विश्वविद्यालय सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। बाक्सिंग टीम के च रोशन लाल और मैनेजर मनोज सिंह मनराल की अगुवाई में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
खिलाड़ियों की इस सफलता पर आरएनटीयू के कुलाधिपति संतोष चौबे, एसजीएसयू के कुलाधिपति डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी, आरएनटीयू की प्रो-चांसलर डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स, कुलपति प्रो. रजनीकांत, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह और जिला खेल अधिकारी रायसेन जलज चतुर्वेदी ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।