नई दिल्ली: ये साल खेलों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। क्रिकेट प्रेमियों कोजहां ।PL और T20 वर्ल्ड कप जैसे टूर्नामेंट देखने को मिलने वाले हैं तो वहीं दूसरे खेलो के शौकीन लोगों को ओलंपिक का मजा मिलने वाला है जिसको लेकर सभी एथलीट तैयारी में जुटे हैं। फ्रांस की राजधानी पेरिस में जुलाई में होने वाले 2024 ओलंपिक खेलों में सबसे ज्यादा फोकस गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा पर रहने वाला है। 2020 टोक्यो ओलंपिक में देश को जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जिताने वाले इस युवा एथलीट पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं।
देशवासी उनसे एक बार फिर ओलंपिक गोल्ड लाने की उम्मीद कर रहे हैं। 140 करोड़ देशवासियों की इस उम्मीद पर खरा उतरने के लिए नीरज कड़ी तैयारी कर रहे हैं। अपने बिजी शेड्यूल के बीच वो भारत के दिग्गज बिजनेसमैन और टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा से मिले हैं। नीरज ने रतन टाटा से मिलने का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने रतन टाटा से मुलाकात कर उन्हें प्रेरणा का बड़ा स्रोत बताया है ।