नई दिल्ली: आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर शामिल राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बताया कि इस सीजन में कौन खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं और ऑरेज कैप जीतने का प्रबल दावेदार है। इसके अलावा उन्होंने पर्पल कैप के लिए सबसे बड़ा दावेदार कौन हो सकता है इसके बारे में बात की और खुद का नाम लिया। हालांकि उन्होंने दूसरे नंबर पर राशिद खान को रखा।
चहल ने पर्पल और ऑरेंज कैप विनर के नाम की घोषणा की
ईस्पोर्ट्स स्ट्रीमर गुलरेज खान के यूट्यूब चैनल ‘जोकरकीहवेली’ पर युजवेंद्र चहल से पूछा गया कि आईपीएल 2024 में टॉप रन स्कोरर कौन हो सकता है तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह खुद ऑरेंज कैप जीतेंगे, लेकिन बाद में वह थोड़े गंभीर हुए और इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि इस सीजन में सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल या फिर जोस बटलर बना सकते हैं और इन दोनों में से ही कोई ऑरेंज कैप जीत सकता है। इसके बाद चहल ने आईपीएल 2024 में कौन सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप जीत सकता है इसके बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि इस खिताब को वह जीत सकते हैं और उन्होंने गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान को दूसरे स्थान के लिए चुना।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चहल के नाम
आईपीएल में इस वक्त सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में युजवेंद्र चहल पहले स्थान पर हैं। उन्होंने इस लीग में अब तक खेले 145 मैचों की 144 पारियों में 187 विकेट लिए हैं। इस लीग में चहल का बेस्ट प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट रहा है जबकि उन्होंने आईपीएल में 6 बार फोर विकेट हॉल जबकि एक बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया है। पिछले सीजन की बात करें तो चहल आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने का मामले में पांचवें नंबर पर रहे थे और राजस्थान के लिए खेले 14 मैचों में उन्होंने 21 शिकार किए थे। पिछले सीजन में यहल का बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट रहा था और उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल लिए थे।