भोपाल: भोपाल ने मेजबान चंडीगढ को 2-0 से हराकर अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बैडमिन्टन प्रतियोगिता के महिला वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। स्पर्धा चंडीगढ में खेली जा रही है। टीम मैनेजर दीप सिंह ने बताया कि मप्र की ओर से डॉ सुमित सिंह ने अपना सिंगल मुकाबला थोडा संघर्ष के पश्चात 15-8, 15-10 से जीतकर टीम को 1-0 से बढत दिलाई। दूसरी टाई में डॉ सुमित सिंह-सुरभि जैन की जोडी ने 15-10, 15-13 से जीत दर्ज कर मध्य प्रदेश को प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुॅचा दिया।