13.1 C
New Delhi
Saturday, February 1, 2025

Kamal Chawla सीसीआई क्लासिक स्नूकर में उपविजेता बने

 भोपाल: 27 बार के वर्ल्ड चैम्पियन पंकज आडवानी ने पूर्व वर्ल्ड न.2 भोपाल के कमल चावला को अंतरराष्ट्रीय सीसीआई स्नूकर क्लासिक, 2024 के फाइनल में 8-3 से हरा कर खिताब अपने नाम किया। कमल को उपविजेता होने पर संतोष करना पडा। देश की इस प्रतिष्ठित स्पर्धा का आयोजन क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया द्वारा सर विल्सन जोन्स बिलियडर्स हॉल, मुंबई में किया गया।


खिताबी मुकाबले में पंकज ने पहला फ्रेम जीतकर अच्छी शुरूआत की। दूसरे फ्रेम में कमल ने 50 अंकों का ब्रेक लगाकर 58-1 से फ्रेम जीतकर स्कोर 1-1 किया। तीसरा और चौथा फ्रेम जीतकर पंकज ने 3-1 की अग्रता बनाई। कमल ने पॉचवा फ्रेम 75-7 से जीतकर बढत को 2-3 किया। छठवां फ्रेम कश्मकशपूर्ण रहा, जिसे पंकज ने 66-64 से जीता। पंकज ने 66 का ब्रेक लगाकर सातवां फ्रेम अपने नाम कर स्कोर 5-2 कर दिया। आठवें फ्रेम में पुनः कमल ने 71 अंकों का ब्रेक जमाकर स्कोर 3-5 कर मैच में वापसी का प्रयास किया। लेकिन पंकज ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए लगातार तीन फ्रेम जीतकर 8-3 के स्कोर से मैच व खिताबी जीत अर्जित की।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles