भोपाल। तीसरी सैयद शकील मोहम्मद मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज बाबे अली क्रिकेट मैदान पर दो मैच खेले गए पहला मैच अंकुर अकादमी एवं उड़ान के मध्य खेला गया जिसमें उड़ान अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रांजल पुरी के 39 एवं गौरव के 29 रनों के सहारे 140 रनों का लक्ष्य रखा राहुल बाथम ने तीन तथा तनमय पांडे ने दो विकेट प्राप्त किए। जवाबी पारी खेलते हुए अंकुर अकादमी की टीम कनिष्क दुबे के 37 एवं भारत के 34 रनों की परियों की बदौलत भी मात्र 118 रन बना पाई इस तरह उड़ान ने यह मैच 22 रनों से जीता। इस मैच का मैन ऑफ द मैच प्रांजल पुरी को दिया गया।
आज का दूसरा मैच नर्मदापुरम डिवीजन एवं उज्जैन डिविजन के मध्य खेला गया जिसमें उज्जैन डिविजन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अजय रोहरा 69 रन एवं शाहरुख के 15 रनों के सहारे 145 रन बनाएं। गौतम ने चार विकेट लिए। जवाबी पारी खेलते हुए नर्मदा पुरम संभाग ने राहुल चंद्रोल के शानदार 93 रनों की पारी की बदौलत 7 विकेट से यह मैच जीत लिया इस मैच का मैन ऑफ द मैच राहुल चंद्रोल को दिया गया।
आज के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीनियर क्रिकेटर उमर अलीम एवं बीडीसीए के उपाध्यक्ष जुनैद किदवई द्वारा दिया गया. इस अवसर पर सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी के ओनर सैयद अवान शकील एवं सैयद अयान शकील मौजूद रहे। कल इस प्रतियोगिता का वनडे मुकाबला नर्मदा पुरम संभाग एवं एलबीएस दिल्ली के मध्य खेला जाएगा।