भोपाल: मध्य प्रदेश के पियूष भटनागर, रूपेश अहिरवार, पीबी रेड्डी हुए डॉ शालिनी यादव ने अपने अपने मुकाबले जीतकर चंडीगढ़ में खेली जा रही अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज बैडमिंटन प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया.
55 वर्ष ग्रुप में पियूष भटनागर ने एसजी लोकेश (कर्नाटक) को 30-25 से हराया. इसी वर्ग में पीबी रेड्डी ने जॉर्ज को थोड़ा संघर्ष के बाद 30-20 से परास्त किया. वहीं 45 वर्ष वर्ग में रुपेश अहिरवार ने के श्रीनिवास राव को 30-15 से हरा कर अगले दौर में प्रवेश किया. महिला वर्ग में डॉ शालिनी ने आरएसबी चेन्नई की सुभाषिनी को आसानी से 30-7 से हराया.