नई दिल्ली: धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 41 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है। दरअसल, भारत की पहली पारी में कुलदीप यादव को आउट कर एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट पूरे कर लिए हैं। एंडरसन इंग्लैंड के लिए 700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले वह ओवरऑल तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न (708) और श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) हैं।
700 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज
एंडरसन को यह उपलब्धि हासिल करने में 187 टेस्ट मैचों का सफर तय करना पड़ा। उन्होंने 26.52 की औसत से 700 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं। भारत में खेलते हुए एंडरसन 44 टेस्ट विकेट ले चुके हैं। जेम्स एंडरसन 700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज भी हैं। उनसे पहले जिन दो गेंदबाजों के नाम 700 से अधिक विकेट दर्ज हैं वह दोनों स्पिनर हैं। जेम्स एंडरसन ने मई 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 21 साल के करियर में इस तेज गेंदबाज ने 187 टेस्ट खेल लिए हैं जिसमें उन्होंने 2.79 की इकॉनोमी से 700 टेस्ट विकेट पूरे किए।
एंडरसन से पहले ब्रॉड के नाम सबसे ज्यादा विकेट
बता दें कि इंग्लैंड के लिए एंडरसन के बाद सबसे ज्यादा विकेट भी एक तेज गेंदबाज के ही नाम हैं। एंडरसन के बाद दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं। इस पूर्व गेंदबाज ने 167 टेस्ट में 27.68 की औसत से 604 विकेट लिए हैं। बता दें कि एंडरसन की उम्र जैसे-जैसे बढ़ी है वैसे-वैसे वह बेहतर गेंदबाज होते गए हैं। एंडरसन ने 30 की उम्र के बाद टेस्ट में 400 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं और ऐसा करने वाले वह एकमात्र गेंदबाज हैं। उनके बाद श्रीलंका के रंगना हेराथ (398 विकेट) हैं।
पहली पारी में 477 पर सिमटी भारतीय पारी
धर्मशाला टेस्ट में भारत की पहली पारी 477 रन पर सिमट गई। तीसरे दिन भारत ने 473/8 से आगे खेलना शुरू किया और आधा घंटे के अंदर ही भारत ने आखिरी दो विकेट गंवा दिए। पहले कुलदीप यादव (30) को जेम्स एंडरसन ने पवेलियन भेजा। उसके बाद शोएब बशीर ने बुमराह (20) का विकेट चटकाया। कुलदीप का विकेट लेने के साथ ही जेम्स एंडरसन ने 700 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। वहीं बुमराह इस मैच में बशीर का पांचवां शिकार बने। भारत को पहली पारी में 259 रन की लीड मिली।