नई दिल्ली: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलया के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 256 रन पर सिमट गई है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। कीवी टीम पहली पारी में 162 पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 94 रन की दमदार बढ़त हासिल की। मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में हाई स्कोरर रहे। उन्होंने 90 रन की लाजवाब पारी खेली।
फिलिप्स का बेहतरीन कैच
मार्नस लाबुशेन शतक से 10 रन दूर रह गए। उनका विकेट कप्तान टिम साउदी ने लिया। लाबुशेन का विकेट भले ही साउदी के खाते में गया हो, लेकिन ग्लेन फिलिप्स के अविश्वसनीय कैच के बिना वह विकेट बिल्कुर अधूरा था। लाबुशेन का विकेट ऑस्ट्रेलियाई पारी के 61वें ओवर में गिरा। ओवर की दूसरी गेंद पर लाबुशेन ने ऑफ साइड में कट शॉट खेला, लेकिन पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे फिलिप्स ने पूरी तरह से हवा में छलांग लगाते हुए कैच को कंप्लीट कर लिया। खुद लाबुशेन इस कैच को देखने के बाद हैरान थे।
स्मिथ ने फिर किया निराश
ग्लेन फिलिप्स के इस शानदार कैच ने ऑस्ट्रेलिया के उस बल्लेबाज का विकेट अपनी टीम को दिलाया जो बल्ले से अलग ही रंग में नजर आ रहा था। लाबुशेन जब आउट हुए तब वह अलग अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। 147 गेंद में वह 90 रन बना चुके थे। अपनी पारी में लाबुशेन 12 चौके लगा चुके थे। इस दौरान वह शतक से बस 10 रन दूर रह गए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। स्टीव स्मिथ ने फिर से निराश किया और वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं ख्वाजा ने सिर्फ 16 रन की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के मैट हेनरी ने झटके 7 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने बेहतरीन गेंदबाजी की है। उनकी कहर बरपाती गेंदों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए। हेनरी ने अपने 23 ओवर के स्पेल में 67 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने उस्मान ख्वाजा (16), पिछले मैच के शतकवीर कैमरन ग्रीन (25), ट्रेविस हेड (21), नाथन लियोन (20), मिचेल मार्श (0), मिचेल स्टार्क (28) और कप्तान पैट कमिंस (21) का विकेट लिया।