41.3 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

Rohit Sharma की कप्तानी ने रचा भारत किक्रेट इतिहास

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से हरा दिया है। इस मैच में भारत के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक लगाए। वहीं रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव ने 5 विकेट हॉल हासिल किए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज जीतते ही एक बड़ा करिश्मा कर दिया है।

Rohit Sharma became the first captain to do so
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने दमदार वापसी की और इसके बाद लगातार चार मैच जीत लिए। भारत ने दूसरा टेस्ट मैच 106 रनों से, तीसरा टेस्ट मैच 434 रनों से जीता जो टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत थी। इसके बाद भारतीय टीम ने चौथा टेस्ट मैच 5 विकेट से और पांचवां टेस्ट मैच पारी और 64 रन से जीता है। रोहित शर्मा पहले ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने 0-1 से पिछड़ने के बाद सीरीज 4-1 से जीती हो। भारत के अलावा सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने पहला मैच हारने के बाद 4-1 से सीरीज जीती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो बार ऐसा किया है। वहीं इंग्लैंड की टीम ने एक बार ऐसा किया है। ऑस्ट्रेलिया ने साल 1897/98 और 1901/02 में और इंग्लैंड ने 1911/12 में पहला मैच हारने के बाद सीरीज 4-1 से जीती थी। अब 112 साल बाद टीम इंडिया ने पहला मैच हारने के बाद 4-1 से सीरीज जीत ली है।

India won the match
भारत के खिलाफ पांचवें मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। इस मैच में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में सिर्फ 218 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शतक लगाए। डेब्यू करने वाले देवदत्त पड्डीकल ने 65 रनों की पारी खेली। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया 477 रनों का स्कोर बना पाई। इस तरह से पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 259 रनों की बढ़त मिल गई, जो निर्णायक साबित हुई। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 195 रनों पर ऑलआउट हो गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles