नई दिल्ली: भारतीय टीम ने धर्मशाला टेस्ट जीतकर इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 4-1 से मात दी। इस सीरीज में दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और केएल राहुल जैसे नाम नहीं थे। पांच खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया। इसके बावजूद भारत बैजबॉल पर भारी पड़ा। सीरीज जीतने के बाद राहुल द्रविड़ से श्रेयस अय्यर और इशान किशन के सेलेक्शन को लेकर सवाल किया। राहुल द्रविड़ ने कहा कि यह दोनों खिलाड़ी अब भी मिक्स का हिस्सा हैं।
द्रविड़ को नहीं होती सेलेक्शन की जानकारी
राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं होती है कि किस खिलाड़ी को सेलेक्शन के लिए क्या कहा गया है। हेड कोच ने कहा, ‘रोहित और मैं प्लेइंग इलेवन चुनते हैं। कई बार हमें भी नहीं पता होता कि किस खिलाड़ी को कॉन्टैक्ट किया गया है और किसको नहीं। न मैं सेलेक्शन की चर्चा करता हूं न ही उसे लेकर फैसला करता हूं।’
सेलेक्शन पूल का हिस्सा हैं इशान और श्रेयस
द्रविड़ ने आगे कहा कि इशान और श्रेयस अय्यर सेलेक्शन पूल का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘इशान और श्रेयस अय्यर मिक्स में है। वह फिट रहे और सेलेक्टर्स को मजबूर करें कि वह उन्हें चुनें। कोई भी सेलेक्शन की रेस से बाहर नहीं है।’
द्रविड़ ने सेलेक्टर्स को सराहा
द्रविड़ ने यह भी कहा कि सेलेक्टर्स का काम आसान नहीं होता है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों के चयन के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को श्रेय दिया। द्रविड़ ने कहा, “अजीत अगरकर और उनकी टीम को भी सलाम। एक कोच या कप्तान को ज्यादातर समय टीम में आने वाले युवाओं को नहीं देख पते हैं। सेलेक्टर्स ने सही लोगों को चुना है और उन्होंने यहां आकर प्रदर्शन किया है। चयनकर्ता बनना आसान नहीं है। अजीत और उनकी टीम की भी बहुत-बहुत सराहना।”