भोपाल: पांचवी स्व एन के राई स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में आज ए जी ऑडिट ने सदय को 38 रनों से एवं मास्टर एकादश ने राइजिंग स्टार को 31 रनों से पराजित किया। पहले मैच में ए जी ऑडिट ने जावेद अली के नाबाद 69 रनों से निर्धारित ओवरों में 204 रन बनाए बिजेंद्र 36 कुलदीप 29 नितेश ने 27 रनों के योगदान दिया। अमन रघुवंशी को 2 आर एस ठाकुर ,विपिन को एक एक विकेट मिला।
जवाब में सदय एकादश की टीम 166 रन ही बना सकी जुबेर 39,आर एस ठाकुर 19 संजय ने 16 रन बनाए अंकित पवार 4,अमित को 3 विकेट मिले जावेद अली मैन ऑफ द मैच रहे दूसरे मैच में मास्टर एकादश ने राइजिंग स्टार को 31 रनों से हराकर लीग में अपना दूसरा मैच जीता।पहले बल्लेबाजी करते हुए मास्टर एकादश की टीम ने नरेंद्र 41,ऋषि 38 विजय 16 की पारी से 155 रन 8 विकेट खोकर बनाये नीरज मालवीय ने 4 जितेंद्र ने 2 विकेट लिए जवाब में राइजिंग स्टार की टीम 18 ओवर में 124 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। जितेंद्र 47 महेश 28 नीरज ने 21 रन बनाए विपिन 3 के पी एवम जावेद को दो दो विकेट मिले नरेंद्र रायकवार मैन ऑफ द मैच रहे।