भोपाल: एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गतका (महिला & पुरुष) प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन एलएनसीटी यूनिवर्सिटी कोलार रोड भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गए मुकाबलो में पुरुष वर्ग मे सिंगल सोटी टीम फ्री स्टाइल इवेंट में एलएनसीटी विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी को 15-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया सिंगल सोटी फुल स्ट्राइक इंडिविजुअल इवेंट मे श्री गुरु ग्रंथ साहिब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी के जसप्रीत प्रथम गुरु काशी यूनिवर्सिटी भटिंडा जसप्रीत सिंह द्वितीय, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी पुरण एवं सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी गोविंद के. यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
फेरी सोटी इंडिविजुअल फुल स्ट्राइक इवेंट मे गुरु ग्रंथ साहिब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी के हर्षप्रीत सिंह ने प्रथम पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के प्रदीप ने द्वितीय एवं टी एन पी ई एस तमिलनाडु के एम.डी. परमेश एंव यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी के नेमीचंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग मुकाबलो में फेरी सोटी फूल स्ट्राइक इंडिविजुअल मे गुरु काशी यूनिवर्सिटी भटिंडा की वीरपाल कौर ने प्रथम, गुरु ग्रंथ साहिब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की गुरबीर कौर ने द्वितीय एवं टीएनएसइपी यूनिवर्सिटी तमिलनाडु की ए. सौम्या एवं सुरेश ज्ञान विहार कि मनीषा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।फेरी सोटी इंडिविजुअल फ्री स्टाइल मे चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की वीरपाल कौर ने प्रथम गुरु ग्रंथ साहिब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की हर्षप्रीत कौर ने द्वितीय, एवं टीएनपीइएसयू तमिलनाडू की तमिजनी तथा मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी की कंचन चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सिंगल सोटी इंडिविजुअल फ्री स्टाइल में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की परनीत कौर ने प्रथम, पेसिफिक यूनिवर्सिटी की अंजली शुक्ला ने द्वितीय एवं यूनिवर्सिटी ऑफ कोटा पूजा कुमारी तथा श्री गुरु ग्रंथ साहिब वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की तिरपतआंचल प्रीत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सिंगल सोटी फुल स्ट्राइक इवेंट मे पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की कुलविंदर कौर ने प्रथम चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की अर्शदीप कौर ने द्वितीय एवं टीएनपीइएस यूनिवर्सिटी की के कवि तथा सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी की प्रीती सालवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में मेडल सेरिमनी के अवसर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया मेडल सेरेमनी हरीश भारद्वाज सचिव एबीएफआई,किशन कुमार चंडीगढ़,सिराज अंसारी इंटरनेशन अंपायर बेसबॉल, डा आलोक मिश्रा डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन बीयू, डा वी एस भदौरिया अध्यक्ष भोपाल साइकिल एसोसिएशन,राजू कनाते वीएनएस द्वारा की गई । कार्यक्रम का संचालन पंकज कुमार जैन ने किया। प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण एलाइट स्पोर्ट्स ईयूएसएआई द्वारा किया जा रहा है।