नई दिल्ली: आईपीएल 2024 के आगाज से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ऋषभ पंत की वापसी भले ही फ्रेंचाइजी के लिए एक अच्छी खबर थी, लेकिन इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है। हैरी ब्रूक को ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन ब्रूक ने निजी कारण का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है।
भारत में टेस्ट सीरीज भी नहीं खेले थे ब्रूक
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2024 से पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने निजी कारण का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। हैरी ब्रूक की अनुपस्थिति सिर्फ आईपीएल तक नहीं बल्कि उसके बाद भी बढ़ सकती है जो इंग्लैंड के लिहाज से अच्छी खबर नहीं है। हैरी ब्रूक भारत में टेस्ट सीरीज के लिए भी इंग्लैंड की टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने आखिरी समय पर टेस्ट टीम से अपना नाम वापस ले लिया था।
ब्रूक ने पिछले साल किया था आईपीएल डेब्यू
बता दें कि हैरी ब्रूक ने पिछले साल आईपीएल डेब्यू किया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्होंने 13.50 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन उन्होंने कीमत के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। हैरी ब्रूक ने अपने पहले सीजन में हैदराबाद के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 21.11 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 शतक जरूर लगाया था।
पोंटिंग ने ब्रूक को खरीदने की जताई थी इच्छा
पिछले साल ऑक्शन के दौरान जब दिल्ली कैपिटल्स ने 4 करोड़ की बोली लगाकर ब्रूक को खरीदा था तो इस फैसले में रिकी पोन्टिंग का सबसे बड़ा हाथ था। ब्रूक को खरीदने के बाद पोंटिंग ने कहा था, “हम आक्रामक शैली के इंग्लिश बल्लेबाज को अपनी टीम में पाकर बहुत उत्साहित हैं। वह इस समय दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली क्रिकेटर्स में से एक हैं।”