12.1 C
New Delhi
Sunday, February 2, 2025

Sunrisers Hyderabad: सबसे महंगा खिलाड़ी बना टीम का कप्तान

नई दिल्ली: सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल इतिहास की सबसे विवादित टीमों में से एक रही है. और उसकी वजह है इस टीम किसी भी चीज का स्थिर ना होना. IPL की ऑरेंज आर्मी कही जाने वाली इस टीम में कब, क्या हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. और, ऐसा इसलिए क्योंकि टीम मैनेजमेंट में अपने खिलाड़ियों को लेकर भरोसे का वो लेवल नहीं दिखता, जो दिखना चाहिए. कुछ ऐसा ही IPL 2024 में भी हुआ है, जहां जिस वक्त सब ठीक-ठाक और संतुलित लग रहा था, अचानक ही मैनेजमेंट ने टीम का कप्तान बदलकर सबको चौंका दिया साउथ अफ्रीका के एडेन मार्करम, जो कप्तानी को लेकर अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे, SA20 में सनराइजर्स को चैंपियन बनाने के बाद जिनका IPL 2024 में कप्तानी करना पक्का दिख रहा था, मैनजमेंट ने उन्हें हटाकर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को कप्तान बना दिया. पैट कमिंस को सनराइजर्स ने IPL 2024 के ऑक्शन में 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. सनराइजर्स हैदराबाद ने जिस वक्त कमिंस पर ऑक्शन में बोली लगाई थी, वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. लेकिन, ऑक्शन के खत्म होने के बाद वो दूसरे सबसे महंगे प्लेयर बन गए.

सबसे महंगे पैट कमिंस हैं SRH के कप्तान
खैर, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के तो पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी हैं ही. अपने इस सबसे महंगे प्लेयर को मैनेजमेंट ने टीम का कप्तान भी बना दिया. पर क्या ये कप्तान SRH की पुरानी शान लौटा पाएगा? यहां पुरानी शान से मतलब IPL 2016 में सनराइजर्स को मिली खिताबी जीत से है, जो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वॉर्नर की अगुवाई में मिली थी. IPL में वैसे भी ट्रॉफी उठाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों का सुनहरा इतिहास रहा है. उसे देखते हुए IPL 2024 में SRH को बड़ी उम्मीदें रहेंगी.

SRH की बल्लेबाजी में एक्स फैक्टर की कमी
सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान पैट कमिंस के सामने चुनौती कितनी बड़ी रहने वाली है, इसका अंदाजा टीम की ताकत को तौलकर भी लगाया जा सकता है. बात अगर बल्लेबाजी की करें तो IPL 2024 के ऑक्शन में उसने ट्रेविस हेड को तो खरीदा ही है. उसके पहले से इस टीम में मयंक अग्रवाल, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं. हालांकि, इन सबकी मौजूदगी के बावजूद भी टीम की बल्लेबाजी में एक्स फैक्टर की कमी दिखती है. मतलब कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं दिखता जो बहुत बड़ा नाम या स्टार हो और जिसका होना जीत के भरोसे का एहसास कराता हो.

SRH की गेंदबाजी में बल्लेबाजी से ज्यादा जान
बात अगर गेंदबाजी की करें तो उसके अगुवा पेस अटैक के मोर्चे पर खुद कप्तान पैट कमिंस करेंगे. उनके अलावा टी. नटराजन, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक जैसे बड़े नाम है. इनके अलावा ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स और अब्दुल समद भी है. टीम का स्पिन डिपार्टमेंट थोड़ा कमजोर दिखता है, जहां मयंक मारकंडे और वानिंदु हसारंगा ही भरोसेमंद नजर आते हैं. लेकिन कुल मिलाकर टीम की गेंदबाजी उसकी बल्लेबाजी से ज्यादा दुरुस्त दिखती है IPL 2024 में नए कप्तान पैट कमिंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सही टीम कॉम्बिनेशन को बनाना बड़ी चुनौती होगी.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles