भोपाल: विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी मे आज से विधायक सारंग अंडर _१२ कप का उद्घाटन वार्ड 69के पार्षद सुर्य कांत गुप्ता ने किया इस अबसर पर पूर्व पार्षद उपेंद्र तोमर अरेरा क्रिकेट अकादमी के कोच सुरेश चैनानी, रेलवे गर्वित के कोच जीत दादा, विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के कोच पंकज कुमार और अकादमी के बच्चे उपस्थिति थे। यह टूर्नामेंट अंदर 12 छोटे बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
उद्घाटन मैच में आज टॉस अरेरा अकादमी ने जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। प्रतियोगिता में शहर की सभी अकादमियां हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट आधार पर खेला जाएगा। प्रत्येक मुकाबला 40-40 ओवर के होंगे।
आज विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी मे विधायक सारंग कप का उद्घाटन वार्ड 69के पार्षद श्री सुर्य कांत गुप्ता जी ने किया इस अप्सर पर पूर्व पार्षद श्री उपेंद्र तोमर अरेरा क्रिकेट अकादमी के कोच सुरेश चैननी सर रेलवे गर्वित के कोच जीत दादा विश्वास सारंग क्रिकेट अकादमी के कोच पंकज कुमार और अकादमी के बच्चे उपस्थिति थे टॉस अरेरा अकादमी ने जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया