भोपाल। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा आयोजित नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन अप्रैल-2024 में सतना में किया जाएगा। इस स्पर्धा में विशेष सहयोग देने के उद्देश्य से भोपाल के राष्ट्रीय स्केटिंग कोच अमर भटकर आज एसजीएफआई के उपाध्यक्ष एवं खेल संचालक रवि कुमार गुप्ता एवं लोक शिक्षण विभाग के संयुक्त संचालक आलोक खरे से भेंट कर उन्हें गुलदस्ता व मोमेंटो भेंट किया। अमर ने कहा कि इस स्पर्धा के लिए प्रदेश पिछले 4 वर्षों से इंतजार कर रहा था। अतः मैं और मेरी टीम इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अपना पूरा योगदान देंगे।