-
अंकिता का सफर थमा, सातवीं वरीयता प्राप्त पोलीना इथात्सेंको ने हराया।
-
थाईलैंड की मंनचाया सवांगकॉउ व दूसरी वरीयता प्राप्त स्लोवेनिया की जकुपोविक भी अंतिम चार में।
इंदौर। भारत की श्रीवल्ली रश्मीका ने अपना धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखते हुए भारतीय टेनिस महासंघ के तत्वावधान में मध्यप्रदेश टेनिस संघ व इंदौर टेनिस क्लब द्वारा प्रायोजित आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर डब्ल्यू-35 डॉलर 25000 इनामी राशि महिला टेनिस टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं भारत की ही अंकिता रैना का सफर क्वार्टर फाइनल में ही थम गया। उन्हें सातवीं वरीयता प्राप्त रूस की पोलीना इथात्सेंको ने कड़े मुकाबले हराकर स्पर्धा से बाहर कर दिया। वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त स्लोवेनिया की जकुपोविक व चैथी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की मंनचाया सवांगकॉउ भी सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।
इंदौर टेनिस क्लब में खेली जा रही इस प्रतिष्ठित टेनिस स्पर्धा के एकल क्वार्टर फाइनल में गैरवरीयता प्राप्त भारत की श्रीवल्ली रश्मीका ने पांचवीं वरीयता प्राप्त लिथुआनिया जस्टिना मिकुलस्कीटे को आसानी से मात्र 48 मिनट में पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। श्रीवल्ली ने जस्टीना को एक भी गेम नहीं जीतने दिया। अपनी दमदार सर्विस और धमाकेदार फोरहैंड शाट का लिथुआनियाई खिलाड़ी के पास कोई जवाब नहीं था। लेकिन भारत की एक और शीर्ष खिलाड़ी अंकिता रैना को क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। सातवीं वरीयता प्राप्त रूस की पोलीना इथात्सेंको ने कड़े संघर्षपूर्ण मुकाबले में अंकिता को 6-3, 7-6(4) से पराजित किया। लगभग 2 घंटे चले इस मुकाबले में पहला सेट पोलीना ने जीता। दूसरे सेट में अंकिता ने जोरदार वापसी की कोशिश की, लेकिन वह नाकाफी साबित हुई। एक समय अंकिता मैच पाइंट लेने के करीब थी, लेकिन वह कुछ गलतियां कर बैठी जिसका खामियाजा उन्हें हार के बाद चुकाना पड़ा।
तीसरे क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त स्लोवेनिया की डेलीला जकुपोविक ने थाईलैंड की नाकलो यासापोर्न को मात्र 40 मिनट में 6-0, 6-0 से पराजित कर दिया। डेलीला के दमदार शाट और उम्दा सर्विस के सामने नाकलो की एक न चली। वहीं चैथे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में थाईलैंड की मंनचाया सवांगकॉउ ने स्वीडन की जैकलीन काबाज को 1 घंटे में ही 6-2, 6-1 से हराकर अंतिम चार में अपना स्थान सुनिश्चित किया। एकल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले शनिवार सुबह 10 बजे से खेले जाएंगे।
श्रीवल्ली व वैदेही युगल फाइनल में
महिला युगल का खिताबी मुकाबला भारत की श्रीवल्ली रश्मीका व वैदेही चैधरी तथा चैथी वरीयता प्राप्त चीनी ताईपे की या ली या-हसुआन व कोरिया की सोह्युन पार्क के मध्य होगा। पहले सेमीफाइनल में श्रीवल्ली रश्मीका व वैदेही चैधरी ने भारत की ही जील देसाई व सहजा यमलापल्ली को 6-1, 7-6 (6) से पराजित किया। एक घंटा 33 मिनट तक चले मुकाबले में रश्मीका व वैदेही ने उम्दा तालमेल और नेट पर शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल में प्रवेश किया। रश्मीका एकल के भी सेमीफाइनल में है। दूसरे सेमीफाइनल में चैथी वरीयता प्राप्त चीनी ताईपे की या ली या-हसुआन व कोरिया की सोह्युन पार्क ने दूसरी वरीयता प्राप्त स्वीडन की जैकलिन काबाज व लातविया की डायना मार्सिकेविसा को रोचक मुकाबले में 4-6, 6-0, 10-1 से हराया। पहला सेट हारने के बाद ताईपे व कोरियाई खिलाड़ी ने जोरदार वापसी करते हुए आसानी से सेट अपने नाम किया। फिर टाईब्रेक में भी उम्दा तालमेल दिखाते हुए जीत हासील कर फाइनल में प्रवेश किया। युगल वर्ग का फाइनल मुकाबला शनिवार 16 मार्च को दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। फाइनल के पश्चात पुरस्कार वितरण होगा।