भोपाल: स्वर्गीय वैभव चांदेकर नाइट टी20 क्रिकेट प्रतियोगिता विभागीय व कॉर्पोरेट में जबलपुर पुलिस ने आईसर को एवं रायसेन पुलिस ने एसटीएफ को आठ विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया नेहरू नगर पुलिस ग्राउंड पर खेली जा रहे टूर्नामेंट में आज का पहला मैच आइसर भोपाल और जबलपुर पुलिस के मध्य खेला गया जिसमें आइसर भोपाल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया आयशर भोपाल की टीम 17.02 ओवर में 128 रन बनाकर अलाउट हो गई। आयशर भोपाल की तरफ से अंकित मीणा ने 44 और भारत ने 34 रनों की पारी खेली।जबलपुर पुलिस की तरफ से अरुण सिंह ने 15 रन देकर 5 विकेट झटके । लक्ष्य का पीछा करने उतरी जबलपुर पुलिस की टीम ने मात्र 12 ओवरों में ही 130 रन बनाकर विजय हासिल की। जबलपुर पुलिस की तरफ से राहुल ने 74 रनों की शानदार पारी खेली वहीं मयंक ने ताबड़तोड़ तीस रन बनाए । जबलपुर पुलिस के अरुण सिंह को पांच विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया।
दूसरा मैच एसटीएफ भोपाल और रायसेन पुलिस के मध्य खेला गया जिसमें एसटीएफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एसटीएफ की टीम 18.5 ओवरों में 115 रनों पर सिमट गई जिसमें जितेंद्र ने 19 और अजीत मारन ने 15 रनों की पारी खेली। रायसेन पुलिस की तरफ से अमित ने तीन और हिमांशु शर्मा ने दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायसेन पुलिस की टीम ने मात्र 13.02 ओवरों में 2 विकेट खो कर लक्ष्य प्राप्त कर विजय हासिल की। रायसेन पुलिस की तरफ से हेमंत शाक्य ने शानदार 70 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल था। साथ ही रविंद्र परिहार ने भी 30 रन बनाए। एसटीएफ की तरफ से मुश्ताक और हेमंत ने एक-एक विकेट लिया। हेमंत की शानदार 70 रनों की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया। दोनों मैचों के मैन ऑफ द मैच पुरस्कार एसटीएफ एसपी नवीन चौधरी के द्वारा प्रदान किए गए ।